Advertisement

रेस 3 के बाद इस फिल्म में भी सलमान नजर आएंगे देओल फैमिली के साथ

इस फिल्म में देओल फैमिली के साथ ऑन स्क्रीन नजर आएंगे सलमान खान.

सलमान खान और बॉबी देओल सलमान खान और बॉबी देओल
पूजा बजाज
  • दिल्ली,
  • 15 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 11:12 AM IST

इन दिनों सलमान खान देओल फैमिली के काफी करीब नजर आ रहे हैं. सलमान की अगली फिल्म रेस 3 में जब से बॉबी देओल की एंट्री हुई है, देओल फैमिली को अकसर सलमान खान की पार्टियों में शरीक होता देखा जा रहा है. खबरें हैं कि रेस 3 के बाद सलमान एक बार फिर देओल फैमिली के साथ नजर आने वाले हैं.

Advertisement

शराब के आदी हो चुके थे बॉबी देओल, अब देखेंगे तो यकीन नहीं कर पाएंगे

रिपोर्ट्स की मानें तो देओल तिकड़ी जल्द ही अपनी आने वाली फिल्म यमला, पगला दीवाना 3 से दर्शकों को एंटरटेन करने की तैयारी में है. इस बार भी इस YPD की फ्रेंचाइजी में सनी देओल, बॉबी देओल और धर्मेंद्र की फनी ट्रीलॉजी नजर आएगी. कहा जा रहा है कि इस इस कॉमेडी फिल्म के लिए धर्मेंद्र ने सलमान को एक डांस नंबर करने के लिए अप्रॉच किया था जिसके लिए सलमान ने बिना एक बार सोचे हामी भर दी है.

सलमान को देओल तिकड़ी के साथ थि‍रकते देखना मजेदार रहेगा.

बैंकॉक में शुरू हुई सलमान और बॉबी देओल की रेस, शेयर की फोटो

देओल परिवार की सलमान के साथ करीबि‍यां 82 साल के एक्टर धर्मेंद्र के बेटे बॉबी देओल और सनी देओल के करियर को पटरी में ला सकती हैं. पिछले दिनों ही इंस्टा पर किए गए लाइव वीडियो में बॉबी देओल ने सलमान के बारे में कहा था कि सलमान मामू मेरी लाइफ में एंजल की तरह हैं. दरअसल इस इंस्टा लाइव के साथ अपनी वाइफ तान्या को वेलेंटाइन विश करना चाहते थे. लेकिन वहां मौजूद सलमान को जैसे यह पता चला वो बीच में आ गए. सलमान ने बॉबी के काम की तारीफ की और फैंस को कहा की रेस 3 में उनके नए अवतार को देखें. इसके जवाब में बॉबी ने कहा कि सलमान मामू मेरी लाइफ में एंजल की तरह हैं.

Advertisement

सलमान और बॉबी देओल के फैन्स अब इन स्टार्स के यूनियन को रेस 3 में देखने के लिए बेताब है. इस फिल्म के इस साल जून में रिलीज होने की खबरें छाई हुई हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement