Advertisement

ईद 2020 पर रिलीज नहीं होगी सलमान खान की किक 2, डायरेक्टर ने किया खुलासा

पिछले दिनों एक जाने-माने ट्रेड एनालिस्ट ने फिल्म किक 2 के ईद 2020 पर रिलीज होने की अनाउंसमेंट की थी. अब फिल्म के डायरेक्टर-प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने खुद इस बात को कंफर्म किया है कि अगले साल ईद पर फिल्म किक 2 रिलीज नहीं होगी.

किक के डायरेक्टर साजिद नाड‍ियाडवाला किक के डायरेक्टर साजिद नाड‍ियाडवाला
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 11:25 AM IST

फिल्म डायरेक्टर और प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला निर्देशित फिल्म किक सलमान खान के हिट फिल्मों में से एक है. साल 2014 में ईद के दिन रिलीज इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी. साजिद और सलमान की जोड़ी ने किक में जो कमाल दिखाया, उससे दर्शकों में उसके सीक्वल किक 2 के लिए उत्सुकता भर गई है.

पिछले दिनों एक जाने-माने ट्रेड एनालिस्ट ने सलमान खान के किक 2 के ईद 2020 पर रिलीज होने की अनाउंसमेंट की थी. अब फिल्म के डायरेक्टर-प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने खुद इस बात को कंफर्म किया है कि अगले साल ईद पर फिल्म किक 2 रिलीज नहीं होगी.

Advertisement

स्पॉटबॉय से बातचीत में साजिद ने बताया कि किक 2 का निर्देशन वही करेंगे जिसमें अभी थोड़ा समय लगेगा. साजिद ने कहा, "सलमान और मैंने किक 2 के रिलीज को लेकर बात की और इसे ईद 2020 पर थिएटर्स पर लाने के बारे में सोचा, लेकिन फिर हमनें यह फैसला बदल दिया. किक 2 की स्टोरी पूरी नहीं हुई है और मैं इसे बहुत अच्छा करना चाहता हूं."

बता दें कि संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनीं सलमान खान-आलिया भट्ट स्टारर इंशाअल्लाह ईद 2020 के लिए शेड्यूल की गई थी. हालांकि बाद में भंसाली और सलमान ने इस तारीख के साथ जाना कैंसिल कर दिया. फिल्म की शूटिंग के लिए मेहबूब स्टूडियोज में पूरी तैयारी भी शुरू कर दी गई थी लेकिन अचानक सलमान खान और भंसाली के बीच हुए विवाद की वजह से फिल्म को आगे शेड्यूल कर द‍िया गया है. अब इस फिल्म में सलमान खान काम नहीं कर रहे हैं्

Advertisement

फिलहाल, ईद 2020 पर सलमान की कौन सी फिल्म रिलीज होगी, यह अभी सीक्रेट है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement