Advertisement

Bigg Boss 12 के बारे में जानें सब कुछ, आज से होगा आगाज

पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस का 12वां सीजन रविवार से शुरू हो रहा है. सलमान खान एक बार फिर इसे होस्ट करेंगे.

सलमान खान सलमान खान
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 16 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 8:08 AM IST

पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस का 12वां सीजन रविवार से शुरू हो रहा है. सलमान खान एक बार फिर शो होस्ट करेंगे. इस बार शो में 21 कंटेस्टेंट करीब तीन महीने तक घर में रहेंगे. शो की ओपनिंग सेरेमनी रात 9 बजे शुरू होगी. 10 बिंदुओं में जानिए बिग बॉस 12 की सारी बातें...

1#. कुल 21 कंटेस्टेंट होंगे. कंटेस्टेट जोड़ियों के रूप में नजर आएंगे.

Advertisement

2#. इस बार शो की टाइमिंग रात 10.30 की बजाय 9 बजे की गई है.

3#. बिग बॉस 12 कंटेस्टेंट की वोटिंग के लिए शो शुरू होने से पहले ही वोटिंग प्रोसेस शुरू कर दिया गया है. एक वीडियो भी जारी किया गया. जिसमें 4 कंटेस्टेंट दिखाई दे रही हैं.  बिग बॉस-12 में आउटहाउस कॉन्सेप्ट रखा गया है.

4#. कंटेस्टेंट की लिस्ट के मुताबिक इस सीजन में 6 सेलिब्रिटीज के साथ 6 जोड़ियां अगले 100 दिन के लिए बिग बॉस के घर में लॉक हो जाएंगी.

5#. बिग बॉस के घर में इस बार लवर्स, पुलिस, वकील बहनें, और किसानों की जोड़ियां होंगी.

6#. इस बार बिग बॉस के घर का डिजाइन ओमंग कुमार ने तैयार किया है.  

7#. चूंकि इस बार बिग बॉस प्राइम टाइम पर आ रहा है, इसलिए इसमें अभद्र भाषा, बेडरूम रोमांस, जातिगत टिप्पाणियां ये सब सुनाई नहीं देगा.

Advertisement

8#. इस बार शो में हिना खान, शिल्पा शिंदे, मनवीर गुर्जर जैसे पुराने कंटेस्टेंट भी नजर आएंगे.

9#. शो में भारती और उनके पति हर्ष हाउसमेट के रूप में दिखेंगे. वे पहले मैरिड कपल हैं, जो बिग बॉस के घर में दिखाई देंगे.

10#. इस बार बिग बॉस के घर में सबसे ख़ास बात कंटेस्टेंट की यूनिक जोड़ियां हैं जो बिग बॉस के इतिहास में पहली है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement