Advertisement

बिग बॉस 13 का नया प्रोमो आउट, रेत की तरह फिसलेगा टाइम, दिखेंगे ट्विस्ट

टीवी के सबसे बड़े रियलिटी शो बिग बॉस 13 का तीसरा प्रोमा रिलीज हो गया है. नए प्रोमो में सलमान खान बता रहे हैं कि ये सीजन थोड़ा टेढ़ा रहने वाला है, जिसमें कई सारे ट्विस्ट देखने को मिलेंगे.

सलमान खान बिग बॉस प्रोमो सलमान खान बिग बॉस प्रोमो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 12:55 PM IST

टीवी के सबसे बड़े रियलिटी शो बिग बॉस 13 की नया और तीसरा प्रोमा रिलीज हो गया है. नए प्रोमो में सलमान खान बता रहे हैं कि ये सीजन थोड़ा टेढ़ा रहने वाला है, जिसमें कई सारे ट्विस्ट देखने को मिलेंगे. नए प्रोमो वीडियो में सलमान खान हारग्लास के अंदर खड़े नजर आ रहे हैं, जिसमें ऊपर की ओर से बहुत तेजी से रेत गिर रही है.  

Advertisement

कलर्स टीवी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बिग बॉस का तीसरा प्रोमो जारी किया है. प्रोमो वीडियो में सलमान खान कहते हुए नजर आ रहे हैं, 'इस बार बिग बॉस में टाइम फिसलेगा लाइक रेत. चार हफ्तों में होगा फिनाले. पता चलेगी सितारों की फेथ. लेकिन पहला फिनाले सिर्फ अंगड़ाई है, बाकी आगे चढ़ाई है.  

लेकिन प्रोमों में जो चीज सबसे ज्यादा ध्यान अपनी ओर खींच रही है वो है सलमान खान के पीछे दिखने वाली दीवार. जी हां, आप प्रोमो वीडियो में देख सकते हैं सलमान खान के पीछे दिख रही दीवार पर कई सारी घड़ियां लगी हुई नजर आ रही हैं. इन सभी घड़ियों में टाइम बहुत तेजी से चल रहा है. 

कलर्स टीवी ने बिग बॉस का नया प्रोमो रिलीज करते हुए कैप्शन लिखा, 'टेलीविजन का ब्लॉकबस्टर लेकर आ रहे है, सिर्फ और सिर्फ सलमान खान. क्या आप बिग बॉस 13 के ट्विस्ट्स के लिए तैयार हैं, जो सुपर टेढ़ा है?

Advertisement

बिग बॉस के नए प्रोमो में जितनी तेजी से हारग्लास में रेत नीचे की ओर गिर रहा है और सलमान खान के पीछे वाली दीवार पर लगी घड़ी में टाइम भाग रहा है उससे ये साफ जाहिर है कि इस बार शो में सबकुछ बहुत तेजी से होने वाला है. साथ ही शो में इस बार कई सारे ट्विस्ट देखने को मिलेंगे, जो काफी टेढ़ा होने वाले हैं.

वहीं, शो में चार हफ्तों में ही कंटेस्टेंट्स फिनाले में पहुंच सकेंगे. हालांकि सीजन चलता रहेगा. बता दें कि बिग बॉस के पिछले दो प्रोमो में भी सलमान खान इस बात की ओर इशारा करते हुए देखे गए थे कि इस बार बिग बॉस में सितारे सब कुछ भागते-भागते करेंगे फिर चांहें प्यार हो या लड़ाई.

मेकर्स सीजन 13 को सुपरहिट और एंटरटेनिंग बनाने की हर मुमकिन कोशिश में लगे हैं. बिग बॉस 13 का सेट लोनावला से मुंबई की फिल्म सिटी में शिफ्ट किया गया है. रिपोर्ट्स हैं कि बिग बॉस 13 की प्राइज मनी को 50 लाख से बढ़ाकर 1 करोड़ किया गया है. शो में बड़े सेलेब्रिटीज को लेने के मकसद से प्राइज मनी को बढ़ाने का फैसला लिया गया है.

पिछले प्रोमो में सलमान खान के साथ टीवी एक्ट्रेस सुरभि ज्योति नजर और करण वाही नजर आए थे, जिसके बाद माना गया कि ये दोनों शो का हिस्सा हो सकते हैं. वहीं, बिग बॉस सीजन 13 के लिए मुग्धा गोडसे, सिद्धार्थ शुक्ला, माहिका शर्मा, चंकी पांडे, राजपाल यादव, देवोलीना भट्टाचार्जी, आदित्य नारायण का नाम लॉक माना जा रहा है. देखना होगा कि सीजन 13 टीवी पर क्या धमाल मचाता है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement