Advertisement

जब Bigg Boss में उड़ी डायंड्रा सॉरेस के प्रेग्नेंट होने की खबर

बिग बॉस के पिछले सीजन्स में कई अजीबो-गरीब किस्से घटे हैं. आठवें सीजन में गौतम गुलाटी और  डायंड्रा सॉरेस के रोमांस की कहानी दिलचस्प रही. जानें क्या था पूरा मामला?  

बिग बॉस 8 बिग बॉस 8
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली ,
  • 28 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 9:28 PM IST

सलमान खान का पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस-11 एक अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है. इसे लेकर तमाम खबरें आ रही हैं. साथ ही बिग बॉस के पिछले सीजन के किस्से भी चर्चा में आने लगे हैं. बिग बॉस-8 का वह किस्सा कोई नहीं भूल सकता, जब गौतम गुलाटी की किसी बात से नाराज डायंड्रा सॉरेस ने सभी घरवालों के सामने उन्हें किस कर लिया था. दोनों का रोमांस इस हद तक बढ़ा कि डायंड्रा के प्रेगनेंट होने तक की खबरें आईं. कहा गया कि डायंड्रा प्रेगनेंसी टेस्ट कराने हॉस्प‍िटल गई थीं और रिपोर्ट पॉजीटिव आई है. बाद में डायंड्रा ने इन खबरों को हास्यास्पद बताया था. उन्होंने कहा था कि 'मैं किस से प्रेग्नेंट नहीं होती'.

Advertisement

Bigg Boss के घर गौतम-डियांड्रा के अफेयर से परेशान हुईं सोनाली

दरअसल, गौतम ने डायंड्रा को उनसे दूरी बनाए रखने के लिए कहा था. साथ ही यह भी कहा था कि 'बिग बॉस' चाहते हैं कि वह डायंड्रा से दूर रहें, जो कि झूठ था. जब डायंड्रा को पता चला कि गौतम झूठ बोल रहे हैं तो इस बात से नाराज डायंड्रा रातभर रोती रही थीं. लेकिन अगले दिन करिश्‍मा ने जब डायंड्रा से उनके रोने की वजह पूछीं तो डायंड्रा गौतम पर नाराज हो गई थीं और वे अचानक लिविंग रूम में बैठे गौतम को घसीटकर बाथरूम में ले गईं और उन्हें किस कर लिया. घर के सभी सदस्‍य डायंड्रा की इस हरकत को देखकर हैरान रह गए थे. हालांकि इस किस सीन को एडिट करके दिखाया गया था. यह कभी दर्शकों के सामने नहीं आया.

Advertisement

हसीना के दामाद से लेकर सपना चौधरी तक, ये हैं Bigg Boss के पहले 4 पड़ोसी

बिग बॉस-8 में डिआंड्रा ने सिर मुंडवाने की वजह से भी दर्शकों का काफी ध्यान खींचा था. वे मधुर भंडारकर की फिल्म ‘फैशन’ में भी काम कर चुकी हैं. वे मॉडल, फैशन डिजाइनर और टीवी होस्ट हैं. बिग बॉस के आठवें सीजन के विजेता गौतम गुलाटी ही थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement