Advertisement

बाबा का दावा-मेरे कहने पर Bigg Boss गईं शिल्‍पा, सलमान को दी थी समझाइश

बिग बॉस11 खत्‍म हो गया, लेकिन इससे जुड़ी खबरें लगातार आ रही हैं. अब बिग बॉस की विनर बनी शिल्‍पा को लेकर एक पूर्व कंस्‍टेंट ने चौंकाने वाली प्रतिक्र‍िया दी है.

बिग बॉस 11 बिग बॉस 11
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 21 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 4:09 PM IST

बिग बॉस11 खत्‍म हो गया, लेकिन इससे जुड़ी खबरें लगातार आ रही हैं. अब बिग बॉस की विनर बनी शिल्‍पा को लेकर एक पूर्व कंस्‍टेंट ने प्रतिक्र‍िया दी है.

बिग बॉस के कारण विवादों में रहे एक्‍स कंस्‍टेंट और खुद को बाबा बताने वाले स्‍वामी ओम ने एक इंटरव्यू में कहा, शिल्‍पा मेरी धर्मपुत्री हैं. उनके भाई आशु लंबे समय से मुझसे कह रहे थे कि आप शिल्‍पा को बिग बॉस में जाने के लिए समझाइए. शिल्‍पा जाने के लिए राजी नहीं थी. वह मानती थी कि इससे उसकी गलत इमेज बनेगी. मैंने उसे समझाया कि मैं स्‍वामी ओम हूं. मैंने जो कुछ बिग बॉस में भुगता वो तुम्‍हारे साथ नहीं होगा. तुम जाओ. मैंने सलमान से भी कहा कि शिल्‍पा की शो में बेइज्‍जती नहीं होनी चाहिए.

Advertisement

बिग बॉस 10 के कंटेस्टेंट रहे स्वामी ओम अकसर विवादों में रहते हैं. सोशल मीडिया में स्वामी में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्‍होंने शिल्‍पा को बिग बॉस भेजने का दावा किया है.

कहां बीच सड़क पर महिलाओं ने बाबा को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा?

पिछले साल सुप्रीम कोर्ट ने स्वामी ओम पर 10 लाख रुपये का आर्थिक जुर्माना लगाया है. स्वामी ओम ने दीपक मिश्रा को सुप्रीम कोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त किए जाने का विरोध किया था. दरअसल, जब जस्टिस दीपक मिश्रा को सुप्रीम कोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त करने का फैसला हुआ तो स्वामी ओम ने इसका विरोध किया. स्वामी ओम ने बाकायदा नियुक्ति को कोर्ट में चैलेंज किया और इसके खिलाफ याचिका दायर की. कोर्ट ने इस याचिका को सिरे से खारिज कर दिया. न सिर्फ याचिका खारिज की गई बल्कि इसे ओछी हरकत मानते हुए स्वामी ओम पर 10 लाख का आर्थिक जुर्माना भी लगाया गया.

Advertisement

ओमजी महाराज गिरफ्तार, चोरी के आरोप में दिल्ली पुलिस ने दबोचा

स्वामी ओम एक टीवी चैनल पर लाइव शो के दौरान महिला से मारपीट के बाद चर्चा में आए थे. शो के दौरान स्टूडियो में ही स्वामी ओम ने महिला से मारपीट की थी. इसके बाद स्वामी ओम को बिग बॉस में भी बुलाया गया, वहां भी वो अपनी टिप्पणियों को लेकर काफी विवादों में रहे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement