Advertisement

खुद पर लगे आरोपों के बारे में बोले सलमान के बॉडीगार्ड शेरा

सुपरस्टार सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा पर अंधेरी के डीएन नगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. इस पर बॉडीगार्ड शेरा ने सफाई दी है.

सलमान खान और बॉडीगार्ड शेरा सलमान खान और बॉडीगार्ड शेरा
दीपिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 27 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 2:00 PM IST

बॉलीवुड के सपुरस्टार सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा के खिलाफ मुंबई में केस दर्ज कराया गया और बुधवार को हिरासत में ले लिया गया है. आरोप है कि शेरा और दो अन्य बॉडीगार्ड ने मंगलवार रात अतहर कुरैशी नाम के शख्स के साथ जमकर मारपीट की.

कुरैशी ने आरोप लगाया है कि शेरा ने पिस्तौल दिखाकर धमकाया और मारपीट की. पुलिस ने आईपीसी की धारा 323, 326 के तहत मामला दर्ज किया है और इस मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

पुलिस स्टेशन जाने से पहले शेरा ने कहा कि मैं किसी से फोन पर लड़ रहा था किसी के साथ मारपीट नहीं हुई है. टाइम्स नाउ से एक्सक्लूसिव बातचीत में शेरा ने कहा, 'मंगलवार रात मैं अपने दोस्त से मिलने कोकिलाबेन अस्पताल गया था. वहां फोन पर मेरी किसी से बहस हो गई, हाथापाई जैसा कुछ नहीं हुआ था. मुझे मेरे खिलाफ लगे आरोपों की जानकारी नहीं है.


पढ़ें: कौन है शेरा, जानें कैसे बन गया बॉलीवुड के 'दबंग' की परछाई...

पिछले 17 साल से सलमान की हिफाजत कर रहे गुरमीत सिंह जॉली उर्फ शेरा आज उनके लिए एक कर्मचारी भर नहीं रह गए हैं. सलमान उन्हें अपने परिवार के सदस्य की तरह मानते हैं. सलमान को जहां पहुंचना होता है, शेरा उस जगह का एक दिन पहले ही जायजा ले लेते हैं. कई बार उन्हें रास्ता साफ करने के लिए पांच-पांच किमी तक पैदल चलना पड़ता है. बॉडी बिल्डिंग में जूनियर मि. मुंबई और जूनियर मि. महाराष्ट्र जैसे खिताब जीत चुके शेरा सलमान के साथ हर समय होते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement