Advertisement

क्यों हुआ सलमान खान से 'ब्रेकअप', खुद यूलिया ने बताया

एक बार फिर सलमान खान और यूलिया खबरों में हैं, पर इस बार खबरों में रहने की वजह इन दोनों की शादी नहीं बल्कि ब्रेकअप है. प्यार के मामले में हमेशा से अनलकी रहे सलमान खान और उनकी गर्लफ्रेंड यूलिया का ब्रेकअप हो गया है. ब्रेकअप की खबरों पर खुद यूलिया ने मुहर लगाई है.

सलमान खान और यूलिया वंतूर सलमान खान और यूलिया वंतूर
दीपिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 20 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 11:54 AM IST

एक बार फिर सलमान खान और यूलिया खबरों में हैं, पर इस बार खबरों में रहने की वजह इन दोनों की शादी नहीं बल्कि ब्रेकअप है. प्यार के मामले में हमेशा से अनलकी रहे सलमान खान और उनकी गर्लफ्रेंड यूलिया का ब्रेकअप हो गया है. ब्रेकअप की खबरों पर खुद यूलिया ने मुहर लगाई है.

यूलिया ने रोमानियन मैगजीन को दिए इंटरव्यू में ऐसा दिया है कि वो सलमान से दूरी बना चुकी हैं. एक वेबसाइट की खबर के मुताबिक लूलिया ने इंटरव्यू के दौरान कहा कि इंडिया जाकर मुझे काफी कुछ सीखने को मिला. मैंने हिंदी में गाना शुरू कर दिया है. भारत और यहां में बहुत अंतर मुझे देखने को मिला, लेकिन मुझे इसकी आदत हो गई. वहां के लोगों की मानसिकता, कल्चर, लोग सबकुछ अलग है. वहां आपको ज्यादा प्राइवेसी नहीं मिलेगी. वहां पर एक ही घर में बहुत सारे लोग रहते हैं.'

Advertisement

इंटरव्यू में यूलिया ने यह भी कहा कि हमें वहां के हिसाब से कपड़े पहनने की जरूरत होती है, किस तरह के कपड़े पहनकर सड़कों पर निकलना है, ये ध्यान रखना होता है. बाद में मुझे अहसास हुआ कि मेरे कपड़े वहां के हिसाब बहुत डीप कट वाले हैं. लेकिन हां मैंने भारत और वहां की भाषाओं के बारे में भी कुछ सीखा.

खबरें तो यहां तक भी आईं कि दोनों ने गुपचुप तरीके से सगाई कर ली है और वो इस साल नवंबर शादी करेंगे. वैसे इससे पहले सलमान खान का अफेयर कटरीना कैफ, ऐश्वर्या राय, सोमी अली और संगीता बिजलानी से रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement