Advertisement

श्रीदेवी के निधन पर सलमान की कोई प्रतिक्रिया नहीं आने की वजह क्या ये है?

श्रीदेवी के निधन पर सलमान की कोई प्रतिक्रिया नहीं आने की वजह क्या यही है?

श्रीदेवी और सलमान खान श्रीदेवी और सलमान खान
पूजा बजाज
  • दिल्ली,
  • 28 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 5:04 PM IST

श्रीदेवी के निधन को लेकर सोशल मीडिया पर फैन्स से लेकर तमाम नेताओं और अभि‍नेताओं ने ट्वीट कर अपना दुख जाहिर किया. इसी बीच कई सुपरस्टार्स ने श्रीदेवी के साथ उनके मधुर रिश्तों और यादों को भी शेयर किया, लेकिन बॉलीवुड की इस बड़ी ट्रेजडी को लेकर बॉलीवुड स्टार सलमान की कोई प्रतिक्र‍िया नहीं आई. अब तक सलमान की ओर से श्रीदेवी की मौत को लेकर ना ही कोई बयान सामने आया और ना ही कोई ट्वीट या पोस्ट. आखि‍र क्या रही होगी इसकी वजह?

Advertisement

LIVE: सफेद फूलों से सजे ट्रक में तिरंगे में लिपटी निकलीं श्रीदेवी, हर आंख नम

अकसर श्रीदेवी और सलमान को लेकर ये रिपोर्ट्स छपती रही हैं कि इन दोनों स्टार्स की बॉन्डिंग बहुत की बढ़ि‍या थी. एक दफा श्रीदेवी ने इंटरव्यू में इस बात जिक्र किया था कि उनके खुद के बाद और उनकी बेटियों के बाद उनकी जिंदगी में किसी चीज का उन्हें पैशन है तो वो है पेंटिंग. सलमान उनमें से एक हैं जिन्हे श्रीदेवी ने खुद से बनाई हुई पेंटिंग गिफ्ट की थी. यहां तक कि ये भी कहा जाता है कि वो सलमान ही थे जिन्होंने श्रीदेवी को पेंटिंग करने के लिए प्रोत्साहित कि‍या था.

श्रीदेवी को श्रद्धांजलि देने के लिए यहां क्लिक करें...

अब सवाल ये उठता है कि श्रीदेवी के इतने करीब होने के बावजूद भी सलमान का कोई रिएक्शन नहीं आया. इसका जवाब यही है कि सलमान को पहले भी अपने पर्सनल रि‍श्तों को लेकर कम ही ट्वीट करते हुए देखा गया है. सलमान के पर्सनल स्पेस में श्रीदेवी की अह‍म जगह थी. कुछ फीलिंग्स ऐसी होती हैं जिन्हें सबके साथ शेयर नहीं किया जा सकता. सलमान ने भी श्रीदेवी के निधन के दुख को सिर्फ उनके परि‍वार वालों के साथ ही बांटने  चाहा. बता दें सलमान पिछले रोज श्रीदेवी को श्रद्धांजलि देने अन‍िल कपूर के घर पर पहुंचे भी थे.

Advertisement

LIVE: अंतिम यात्रा पर बॉलीवुड की 'चांदनी', ट्रक पर मौजूद हैं अर्जुन-बोनी कपूर

सलमान अकसर श्रीदेवी के काम की तारीफ करते आए हैं. यहां तक कि जी सिने अवॉर्ड्स में श्रीदेवी को जब Star Of The Millenium award से नवाजा गया था तब भी सलमान ने इस अवॉर्ड को अनाउंस करते हुए कहा था-

' मैंने, आमिर खान, अक्षय कुमार और शाहरुख खान ने अपने करियर में कई फिल्में की होंगी. अगर सबकी फिल्में मिला दी जाएं तो ये करीब 250-275 फिल्में होंगी, लेकिन हमारे बीच ऐक ऐसी लेजेंड बैठीं हैं जिन्होंने अपने करियर में 300 फिल्में की. वो एक मां है, सिंगर है, डांसर है, वो बहुत कुछ है. ये सिर्फ भगवान ही बता सकते हैं कि उन्होंने ये सब कैसे किया और कैसे करती हैं. और वो कोई और नहीं सिर्फ बेमिसाल एक्टर श्रीदेवी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement