Advertisement

कांकणी हिरण शिकार: अगली सुनवाई पर कोर्ट में पेश होंगे सलमान खान

इस मामले पर अब 7 मार्च को सुनवाई होगी और इस दिन सलमान खान को जिला और सेशन कोर्ट जोधपुर में उपस्थित होना पड़ेगा.

सलमान खान सलमान खान
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 19 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 9:18 PM IST

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान अभी अपनी फिल्म दबंग 3 में बिजी हैं. फिल्म दबंग 3 कल यानी 20 दिसंबर को रिलीज होगी. दो हिट पार्ट के बाद सलमान खान के फैन्स दबंग 3 को लेकर भी उत्सुक हैं. खैर, ये तो हुई वर्कफ्रंट की बात दूसरी तरफ सलमान खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं.

कांकणी हिरण शिकार मामले में जोधपुर की जिला और सेशल कोर्ट ने सलमान खान को 7 मार्च को पेश होने का आदेश दिया है. कोर्ट में आज यानी 19 दिसंबर को इस मामले पर सुनवाई हुई. कोर्ट ने सलमान खान की याचिका पर सुनवाई की थी, जिसमें कोर्ट ने सलमान खान से पेश होने के लिए कहा है. सलमान की तरफ से सीजेएम ग्रामीण जोधपुर कोर्ट के आदेश के खिलाफ याचिका दायर की गई थी. ग्रामीण जोधपुर कोर्ट ने सलमान को 5 साल जेल की सजा सुनाई थी.

Advertisement

अगली सुनवाई पर कोर्ट में पेश होंगे सलमान

वहीं सलमान की ओर से पेश स्थाई हाजिरी माफी पर भी सुनवाई होनी थी, लेकिन राजकीय अधिवक्ता लादाराम विश्नोई ने प्रार्थना पत्र पर जवाब देने के लिए समय मांगा, जिस पर इस मामले में सुनवाई आगे नहीं बढ़ सकी. वहीं जोधपुर जिला सेशन न्यायाधीश चंद्र कुमार सोनगरा ने पूछा कि मुलजिम कहां है और पिछले लगभग पौने 2 वर्षों से वह कोर्ट में उपस्थित नहीं हुए हैं. जिस पर सलमान के अधिवक्ता हस्तीमल सारस्वत ने कहा कि जब भी न्यायालय द्वारा सलमान खान को कोर्ट उपस्थित होने के आदेश देंगे वह कोर्ट में पेश हो जाएंगे, जिस पर न्यायालय ने अगली तारीख पर मुलजिम सलमान खान को उपस्थित होने के आदेश दिए.

इस मामले पर अब 7 मार्च को सुनवाई होगी और इस दिन सलमान खान को जिला और सेशन न्यायालय जोधपुर में उपस्थित होना पड़ेगा. तत्कालीन सीजेएम ग्रामीण देव कुमार खत्री की कोर्ट में बहुचर्चित कांकणी शिकार मामले में 5 अप्रैल 2018 को सलमान खान को 5 साल की सजा के आदेश दिए थे. इस फैसले के खिलाफ सलमान ने जिला एवं सेशन न्यायाधीश जोधपुर में अपील पेश की थी, दूसरे मामले में तत्कालीन सीजेएम ग्रामीण दलपत सिंह राजपुरोहित ने सलमान खान को अवैध हथियारों के मामले में 18 जनवरी 2017 को बरी कर दिया था. इस फैसले के खिलाफ राज्य सरकार की ओर से भी अपील पेश की गई है, वहीं विश्नोई महासभा की ओर से भी सलमान को कांकणी हिरण शिकार मामले में दी गई सजा को बढ़ाने के लिए अपील पेश की गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement