Advertisement

Dabangg 3: टाइटल ट्रैक 'हुड़-हुड़' पर सलमान का यू टर्न, हटेंगे विवादित सीन्स

फिल्म के टाइटल ट्रैक हुड़-हुड़ विवादों में फंस गया था. विवाद को देखते हुए फिल्म के मेकर्स ने गाने में से सभी विवादित सीन्स हटाने का फैसला लिया है.

दबंग 3 दबंग 3
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 2:30 PM IST

सलमान खान की फिल्म दबंग 3 (Dabangg 3) 20 दिसंबर को रिलीज हो रही है. फिल्म के ट्रेलर और गानों को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला. लेकिन फिल्म का टाइटल ट्रैक 'हुड़-हुड़' विवादों में फंस गया था. विवाद को देखते हुए फिल्म के मेकर्स ने गाने में से सभी विवादित सीन्स हटाने का फैसला लिया है. 

दरअसल, दबंग 3  (Dabangg 3) के गाने हुड़ हुड़ में साधु-संतों को डांस करते हुए, गिटार बजाते हुए दिखाया गया है. जिसको लेकर लोगों का कहना था कि इस गाने के जरिए हिंदू संतों का अपमान किया गया है. अब सलमान खान के प्रोडेक्शन हाउस सलमन खान फिल्म ने ट्वीट कर लिखा- 'सभी की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए हम हुड़-हुड़ दबंग दबंग में उन सभी सीन्स को स्वेच्छा से हटा रहे हैं.'

Advertisement

क्या कहा था कोरियोग्राफर ने?

गाने की कोरियोग्राफर ने शबिना खान ने इस मसले पर कहा था- गिटार के साथ नाचने वाले साधु असली साधु नहीं हैं बल्कि डांसर्स ने साधुओं जैसे कपड़े पहने हैं. हमने मध्य प्रदेश के महेश्वर में गाने की शूटिंग की, जहां कुछ असली साधु भी थे जो केवल शूटिंग देखने के लिए इकट्ठा हुए थे. असली साधुओं को गाने में बैकग्राउंड में खड़े देखा जा सकता हैं.' 

बता दें कि हिंदू जन जागृति समिति ने इस फिल्म के गाने हुड़ हुड़ दबंग पर आपत्ति जताई थी और CBFC से इसे हटाने की मांग की थी. सोशल मीडिया पर #BoycottDabangg3 भी ट्रेंड करने लगा था.

फिल्म की बात करें तो, दबंग 3 को प्रभु देवा ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में सलमान खान के साथ सोनाक्षी सिन्हा, अरबाज खान और सई मांजरेकर हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement