Advertisement

पुणे पहुंचा सलमान का 'दबंग टूर', मराठी में बात कर सभी को चौंकाया

शो से पहले हुई प्रेस कांफ्रेंस में सलमान खान ने मराठी में बात करके सबको चौंका दिया. इस दौरान सलमान ने मराठी में कहा, ''मला एक कॉफ़ी पाहिजे, अहो कोणाला सांगा ना, आणि हो लवकर. मला पुण्याला येऊन छान वाटते"

Photo Credit: Da-Bangg Tour Pune (Twitter) Photo Credit: Da-Bangg Tour Pune (Twitter)
पंकज खेळकर
  • पुणे,
  • 25 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 2:18 AM IST

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान लगातार अपने दबंग टूर के जरिए देश और दुनिया में शो कर रहे हैं. इसी कड़ी में शनिवार को वह पुणे पंहुचे. पुणे के महालुंगे बालेवाड़ी के छत्रपति स्टेडियम के मैदान में शनिवार रात को बॉलीवुड कलाकारों की शानदार परफॉर्मेंस हुई.

शो से पहले हुई प्रेस कांफ्रेंस में सलमान खान ने मराठी में बात करके सबको चौंका दिया. इस दौरान सलमान ने मराठी में कहा, ''मला एक कॉफ़ी पाहिजे, अहो कोणाला सांगा ना, आणि हो लवकर. मला पुण्याला येऊन छान वाटते"

Advertisement

सलमान के अलावा इस शो में कट्रीना कैफ, डेज़ी शाह, सोनाक्षी सिन्हा और प्रभु देवा भी मौजद थे. सलमान प्रेस कॉन्फ्रेंस में करीब दो घंटे देरी से पहुंचे थे. दबंग टूर के बारे में सलमान ने कहा कि विदेशी जमीनों पर सफल टूर करने के बाद देश में ये दबंग टूर करने का तय किया. इससे पहले वो दिल्ली में शो कर चुके हैं.

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब कट्रीना कैफ ने मनीष पॉल से माइक मांगा और वो आगे बढ़े. इससे पहले ही कट्रीना ने सलमान से माइक छीन लिया, तो इस पर सलमान ने कहा कि मेरी ज़िंदगी में ऐसा ही होता है.

आपको बता दें कि सलमान खान अभी अपनी फिल्म रेस-3 की शूटिंग कर रहे हैं. हाल ही में इस फिल्म का टीज़र आया था, इसके अलावा सलमान धीरे-धीरे फिल्म के किरदारों से रूबरू करवा रहे हैं. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement