Advertisement

रानू मंडल को किया था 55 लाख का घर गिफ्ट? सलमान खान ने दिया ये जवाब

सलमान खान ने खुद सामने आकर बताया है कि उन्होंने रानू मंडल को कुछ भी गिफ्ट नहीं किया है. ये खबर झूठी है.

रानू मंडल और सलमान खान रानू मंडल और सलमान खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 9:47 AM IST

सोशल मीडिया सेंसेशन रानू मंडल रातोरात स्टार बन गईं. रानू का पश्चिम बंगाल के रानाघाट रेलवे स्टेशन पर लता मंगेशकर के गाने एक प्यार का नगमा है को गाते हुए वीडियो सामने आया था, जो कुछ ही समय में सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. इसी के बाद रानू की जिंदगी पलट गई और वे देशभर में फेमस हो गईं.

इतना ही नहीं हिमेश रेशमिया ने रानू मंडल को अपनी आने वाली फिल्म हैप्पी हार्डी एंड हीर में गाने का मौका भी दिया है. इसी के कुछ समय बाद खबर आई थी कि सुपरस्टार सलमान खान ने रानू को 55 लाख का फ्लैट गिफ्ट किया है. इसके साथ ये भी कहा गया था कि सलमान ने रानू को अपनी फिल्म दबंग 3 में गाने का मौका भी दिया है. लेकिन अब सलमान खान ने इन खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है.

Advertisement

इससे पहले जब सलमान के रानू को फ्लैट गिफ्ट करने की खबर आई थी तो रानू मंडल के मैनेजर ने इन खबरों को खारिज कर दिया था. अब सलमान खान ने खुद सामने आकर बताया है कि उन्होंने रानू मंडल को कुछ भी गिफ्ट नहीं किया है. जब सलमान से फ्लैट गिफ्ट करने की खबरों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बॉम्बे टाइम्स से बात करते हुए कहा, 'ये खबर झूठी है. मैंने भी ये खबर सुनी है. जब मैंने कुछ किया नहीं है तो मैं इस बात का क्रेडिट नहीं ले सकता. मैंने ऐसा कुछ भी नहीं किया है.'

बता दें कि सलमान खान फिल्म दबंग 3 में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म का निर्देशन प्रभु देवा कर रहे हैं. सलमान इसमें एक बार फिर चुलबुल पांडे का किरदार निभाएंगे. फिल्म में उनके साथ सोनाक्षी सिन्हा, अरबाज खान, साई मांजरेकर समेत अन्य स्टार्स होंगे. ये फिल्म 20 दिसंबर को हिंदी, तमिल, तेलुगू और कन्नड़ भाषा में रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement