Advertisement

टीवी के जरिए होगी इस एक्ट्रेस की वापसी, फिल्मों से हो चुकी हैं रिजेक्ट

सलमान खान की पूर्व गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी अब छोटे परदे पर डेब्यू कर रही हैं. वे एक टीवी शो में ग्लैमरस अंदाज में नजर आने वाली हैं.

संगीता बिजलानी संगीता बिजलानी
आमिर हक/महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 20 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 5:30 PM IST

कभी बॉलीवुड एक्ट्रेस के तौर पर अपनी पहचान बनाने वालीं संगीता बिजलानी छोटे परदे पर डेब्यू करने जा रही हैं. वे स्टार प्लस के शो इश्कबाज का हिस्सा बनेंगी. 1990 के दशक में क्र‍िकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन से शादी करने के बाद संगीता बिजलानी फिल्मों से गायब हो गई थीं. वे इससे पहले 80 के दशक में त्रिदेव, गुनाहों का देवता जैसी फिल्में कर चुकी हैं. अब संगीता छोटे परदे पर वापसी करेंगी.

Advertisement

क्यों हुआ सलमान खान से 'ब्रेकअप', खुद यूलिया ने बताया

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, संगीता बिजलानी इश्कबाज में ग्लैमरस कैरेक्टर निभाएंगी. वे ओबेरॉय फैमिली में खलबली मचाने वाली हैं. संगीता इस रोल के लिए हां कर चुकी हैं. हालांकि, अभी बाकी औपचारिकताएं बाकी हैं. संगीता ने अपने कॅरियर की शुरुआत एड इंडस्ट्री में मॉडलिंग से की थी. हाल ही में दिए इंटरव्यू में संगीता ने कहा कि वे फिल्मों में वापसी करना चाहती हैं, उन्हें कुछ ऑफर भी मिले हैं, लेकिन वे अच्छी कहानी का इंतजार कर रही हैं. वे पार्च्ड या पिंक जैसी कोई फिल्म करना चाहती हैं. संगीता पूर्व मिस इंडिया भी हैं. फिलहाल, वे छोटे परदे पर नजर आने जा रही हैं.

जारी है दुश्मनी, संजय ने भूमि की स्क्रीनिंग में नहीं दिया सलमान को न्योता

एक समय में संगीता और सलमान खान के इश्क की चर्चा तेज रही है. लेकिन दोनों का ब्रेकअप हो गया. आज संगीता सलमान के परिवार के बेहद करीब मानी जाती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement