Advertisement

दबंग 3 के विलेन को सलमान का खास गिफ्ट, किच्चा सुदीप ने शेयर की फोटो

सलमान ने सुदीप को एक जैकेट गिफ्ट की है जिसके बैक पर उनके फेवरेट डॉग की तस्वीर देखी जा सकती है. सुदीप ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वे इस जैकेट को पहने हुए नजर आ रहे हैं और सलमान इस जैकेट पर छपे डॉग को किस करते नजर आ रहे हैं.

सलमान खान और किच्चा सुदीप सलमान खान और किच्चा सुदीप
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 9:11 PM IST

सलमान खान की फिल्म दबंग 3 रिलीज हो चुकी है और बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई भी कर रही है. सीएए और एनआरसी को लेकर हुए प्रदर्शनों के बीच सलमान की इस फिल्म की कमाई पर फर्क भी पड़ा था लेकिन अब ये फिल्म रफ्तार पकड़ रही है और दर्शकों का मनोरंजन कर रही है. हालांकि सलमान की ये फिल्म उनकी पिछली कई फिल्मों की तरह की मसाला फिल्म है और फिल्म में भरपूर एक्शन भी है. फिल्म में मेन विलेन के तौर पर काम कर रहे किच्चा सुदीप को हाल ही में सलमान ने एक खास गिफ्ट भी दिया है.

Advertisement

सलमान ने सुदीप को एक जैकेट गिफ्ट की है जिसके बैक पर उनके फेवरेट डॉग की तस्वीर देखी जा सकती है. सुदीप ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वे इस जैकेट को पहने हुए नजर आ रहे हैं और सलमान इस जैकेट पर छपे डॉग को किस करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने लिखा, सलमान खान ने जब मुझे ये जैकेट गिफ्ट की थी तो उन्होंने मुझसे कहा था कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि इस जैकेट को मैं अपने आप से कभी अलग करूंगा. उन्होंने अपने फेवरेट डॉग को जैकेट के पीछे छपवाया है और मैं समझ सकता हूं जब आप किसी से इतना कनेक्ट करते हैं.

दबंग 3 के बाद राधे में भी साथ काम कर रहे हैं सलमान और प्रभुदेवा

बता दें, दबंग 3 को क्रिटिक्स और पब्लिक का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला है. फर्स्ट डे मूवी के 40 करोड़ कमाने की उम्मीद थी. लेकिन फिल्म की कमाई को नागरिकता संशोधन कानून को लेकर चल रहे प्रोटेस्ट की वजह से नुकसान झेलना पड़ा है. गौरतलब है कि इस फिल्म के पिछले दोनों पार्ट्स ने अच्छा कलेक्शन किया है. दबंग 3 को प्रभुदेवा ने डायरेक्ट किया है. सई मांजरेकर ने इस मूवी से इंडस्ट्री में डेब्यू किया है. सई मांजरेकर के अलावा इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा, किच्चा सुदीप और अरबाज खान जैसे सितारों ने काम किया है. इस फिल्म के बाद सलमान फिल्म राधे में एक बार फिर प्रभुदेवा के साथ काम करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement