Advertisement

लवरात्र‍ि प्रोड्यूस करने से पहले सलमान ने जीजा को दी थी ये नसीहत

सलमान खान अपने बहनोई आयुष शर्मा को लवरात्र‍ि फिल्म से लॉन्च कर रहे हैं, लेकिन पहली फिल्म देने से पहले आयुष को सलमान ने ढेर सारी नसीहतें दी थीं.

सलमान खान और आयुष शर्मा सलमान खान और आयुष शर्मा
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 05 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 11:27 AM IST

सलमान खान अपने जीजा यानी बहन अर्पिता के पति आयुष शर्मा को फिल्म लवरात्र‍ि से लॉन्च कर रहे हैं. सोमवार को इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च होगा. आयुष को लॉन्च कर सलमान ने अपना बहुत पुराना वादा निभाया है. सलमान लवरात्र‍ि के प्रोड्यूसर हैं.

आयुष ने एक इंटरव्यू में कहा है, "मैं लकी हूं कि मुझे सही दिशा में सलमान का गाइेंडस और सपोर्ट मिला. सलमान ने सलाह देते हुए मुझसे कहा था कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि आपने कितने ऑड‍िशन दिए, जब आप एक ऑड‍िशन देते हो तो पता चल जाता है कि आप कितने अच्छे हो. मैंने सलमान के साथ 4 सालों तक ट्रेनिंग ली है. सलमान ने कहा था कि मैं आपको लॉन्च कर सकता हूं लेकिन इसके बाद जब आप कैमरे के सामने होंगे तो एक्ट‍िंग और परफॉर्म करना आपका काम है. ये मैं आपके लिए नहीं कर सकता."

Advertisement

आगरा में फिल्म लवरात्रि का हिन्दू संगठन ने किया विरोध, सलमान को पीटने की धमकी

आयुष ने बताया कि "सलमान ने उनसे यह भी कहा था कि एक एक्टर के रूप में मशहूर होना बहुत अच्छा है, लेकिन यह तब ठीक नहीं रहता जब आपकी फिल्म फ्लॉप हो जाती है. तब तमाम बातें होती हैं और कहा जाता है कि वह अच्छा एक्टर नहीं है. उन्होंने मुझे मोटिवेट किया कि मैं सौ फीसदी अपनी पहली फिल्म के लिए तैयार होऊं."

सलमान की रेस 3 का तीसरा गाना आया, 1 घंटे में 1 लाख व्यू

बता दें कि लवरात्र‍ि पहले एक बार अपने नाम के कारण विवादों में आ चुकी है. 'हिन्दू ही आगे' नाम के संगठन ने आगरा में फिल्म के पोस्टर जलाए थे और विरोध में नारेबाजी की थी.

आगरा में इस हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने सलमान को पद्मावत के निर्देशक संजय लीला भंसाली की तरह पीटने की धमकी दी थी. बताया जा रहा है कि फिल्म 21 सितंबर को रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement