Advertisement

फिल्म भारत के सेट पर सलमान खान के लिए बनवाया गया खास सीक्रेट ज‍िम

Salman Khan 10000 square feet gym on the sets of Bharat सलमान खान ने भारत के सेट पर स्पेशल जिम बनवाया है.

सलमान खान सलमान खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 1:42 PM IST

बॉलीवुड के दबंग, सलमान खान फिटनेस फ्रीक हैं. 53 की उम्र में भी वो एकदम फिट नजर आते हैं. एक्टर अपनी सेहत का बहुत ध्यान रखते हैं. यही वजह है कि वो रोजाना वर्कआउट करना नहीं भूलते हैं. इसी के चलते सलमान खान ने फिल्म भारत के सेट पर भी जिम बनवाया है. ताकि उन्हें शूटिंग के चलते अपने वर्कआउट में कोई परेशानी ना हो.

Advertisement

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान ने अपने बिजी शेड्यूल के चलते ऐसा किया है. फिल्म के प्रोड्यूसर अतुल अग्निहोत्री और निखिल नामित ने सलमान के लिए सीक्रेट जिम बनवाया है. ये जिम बेहद ही स्पेशल है. भारत के सेट पर बना ये जिम 10,000 स्कवायर फिट में फैला हुआ है. इस बात का खास ख्याल रखा जा रहा है कि सलमान को अपने वर्क आउट को लेकर कोई दिक्कत ना हो.

ऐसी खबरे हैं कि सलमान रोजाना गोरेगांव से बांद्रा तक का सफर तय नहीं करना चाहते इसलिए वो सेट की लोकेशन के पास ही रह रहे हैं. और इसी कारण से सेट पर जिम बनाया गया है.

सलमान भारत में 5 अलग- अलग लुक में दिखेंगे. भारत, कोरियन फिल्म ओड टू माई फादर का रीमेक है. फिल्म भारत में कटरीना कैफ, सलमान के अपोजिट रोल में हैं. इसके अलावा सुनील ग्रोवर, दिशा पाटनी, तब्बू, जैकी श्रॉफ और नोरा फतेही जैसे सितारे भी अहम भूमिका में नजर आएंगे. ये फिल्म 2019 में ईद के मौके पर रिलीज होगी. इसके अलावा सलमान, दबंग3 के भी इसी साल रिलीज होने की खबरे हैं. फिल्म की शूटिंग अप्रैल से शुरू होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement