Advertisement

भारत की सक्सेस पर इमोशनल हुए सलमान खान, दर्शकों को ऐसे कहा थैंक्स

सलमान खान और कटरीना कैफ स्टारर फिल्म भारत बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है. अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी भारत की शानदार सफलता पर सलमान खान ने एक वीडियो शेयर कर दर्शकों को धन्यवाद दिया है.

सलमान खान और कटरीना कैफ (फाइल फोटो) सलमान खान और कटरीना कैफ (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 जून 2019,
  • अपडेटेड 10:14 AM IST

सलमान खान और कटरीना कैफ स्टारर फिल्म भारत बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है. अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी भारत की शानदार सफलता पर सलमान खान ने एक वीडियो शेयर कर दर्शकों को धन्यवाद दिया है.

सलमान ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक भारत की तारीफ करते नजर आ रहे हैं. जहां बड़ों को फिल्म का हर पार्ट पसंद आया, वहीं कुछ बच्चों ने फिल्म को रुला देने वाला भी कहा. एक बच्ची ने कहा कि भारत देखकर उसे रोना आ गया. फिल्म बहुत अच्छी थी. हर श्रेणी के लोगों से ऐसा पॉजीटिव रिव्यू पाकर सलमान ने इस वीडियो के जरिए बच्चा पार्टी से लेकर बड़ों तक को थैंक्यू कहा है.

Advertisement

सलमान ने कहा, "थैंक्यू, ऐसा रिएक्शन बहतु कम मिलता है और बहुत कम फिल्मों को मिलता है. भारत को मिला है. असल में आप लोगों ने ऐसा रिएक्शन मेरी पिछली फिल्मों को भी दिया है. इसलिए आप सबका बहुत धन्यवाद."

सलमान ने कहा, "मैं यह कह सकता हूं कि जो मुझे फिल्में अच्छी लगती है वो आप को भी लग रही है. हमेशा ये रिश्ता कायम होना चाहिए कि मुझे अच्छा लगे, जो मैं करूं, वो फिल्म आपको अच्छा लगना चाहिए. थैंक्यू वेरी मच. यह रिएक्शन यूनिवर्सल है. बच्चा पार्टी से लेकर बुजुर्ग और युवाओं तक, सभी ने फिल्म को पसंद किया है और भगवान सभी का भला करे. थैंक्यू फॉर गोइंग एंड वाचिंग भारत." वहीं कटरीना ने भी दर्शकों के प्रोत्साहन भरे फीडबैक के लिए आभार जताया.

भारत 5 जून को ईद के मौके पर रिलीज की गई थी. फिल्म 174 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. फिल्म में दिशा पाटनी, नोरा फतेही, सुनील ग्रोवर, जैकी श्रॉफ, तब्बू, सोनाली कुलकर्णी भी अहम रोल में हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement