
शनिवार को बिग बॉस 13 का फिनाले एपिसोड था. सिद्धार्थ शुक्ला को बिग बॉस 13 का विनर घोषित किया गया. मुकाबले के अंत तक सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम रियाज के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली और अंत में बाजी मारी सिद्धार्थ शुक्ला ने. शो के फिनाले में कंटेस्टेंट्स की हौसलाफजाई करने के लिए उनके परिवार के सदस्य आए थे. आसिम रियाज के माता-पिता के अलावा उनकी क्यूट भांजी भी आई थीं. इस दौरान आसिम की भांजी के साथ सलमान खान की खास बॉन्डिंग देखने को मिली.
फिनाले एपिसोड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें सलमान, आसिम की भांजी को चॉकलेट्स देते नजर आ रहे हैं. शूट के दौरान सलमान आसिम की भांजी एलीजा को चॉकलेट्स देते हैं जिन्हें लेकर एलीजा काफी खुश हो जाती है. फिनाले एपिसोड का ये क्यूट वीडियो सलमान ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है.
Bigg Boss 13: एक्स कंटेस्टेंट ने उठाए सिद्धार्थ शुक्ला की जीत पर सवाल, बताया- अनडिजर्विंग कैंडिडेट
बच्चों से सलमान खान का प्यार छिपा नहीं है. सलमान अपनी बहन अर्पिता के बेटे आहिल शर्मा के साथ भी बेहद क्यूट बॉन्डिंग शेयर करते हैं. ऐसा कई दफा देखा जा चुका है जब सलमान आहिल के साथ खेलते और मस्ती करते नजर आए हों.
Bigg Boss 13 Winner 2020: आसिम को हराकर सिद्धार्थ शुक्ला बने शो के विनर
साढ़े तीन घंटे तक चला फिनाले
बिग बॉस फिनाले की बात करें तो शो शनिवार रात 9 बजे शुरू हुआ और रात के 12:30 बजे तक चला. इस दौरान कंटेस्टेंट्स ने शानदार डांस परफॉर्मेंस दीं. इसके अलावा सुनील ग्रोवर ने सभी का खूब मनोरंजन किया. सुनील कभी अमिताभ के गेटअप में, कभी शाहरुख के तो कभी मनमोहन सिंह के गेटअप में नजर आए. यही नहीं शो में पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ और स्पिनर हरभजन सिंह पहुंचे थे.