Advertisement

बेल मंजूर होते ही कोर्ट में एक-दूसरे से लिपट पड़ीं सलमान की बहनें

काले हिरणों का शिकार करने के जुर्म में मिली सजा के खिलाफ सलमान खान की जमानत याचिका पर सेशन कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए सलमान को जमानत दे दी.

बहनों के साथ सलमान खान बहनों के साथ सलमान खान
ऋचा मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 07 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 4:09 PM IST

काले हिरणों का शिकार करने के जुर्म में मिली सजा के खिलाफ सलमान खान की जमानत याचिका पर सेशन कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए सलमान को 50 हजार के मुचलके पर जमानत दे दी है. इस दौरान सलमान खान की दोनों बहनें कोर्ट में मौजूद रहीं. जैसे ही सलमान की जमानत याचिका पर जज ने मंजूरी दी, दोनों बहनें खुशी से एक-दूसरे के लिपट गईं. बाद में सलमान के बॉडीगार्ड शेरा के साथ तीनों कोर्ट से बाहर निकले.

Advertisement

जेल के अंदर से बाहर तक सलमान के फैन, कलाई काटकर लिखा- आई लव यू

इससे पहले काला हिरण श‍िकार मामले में सुनवाई के दौरान सजा सुनाए पर कोर्ट में दोनों बहनें रोने लगीं थी. सलमान खान के साथ दोनों बहनें और बॉडीगार्ड शेरा गुरुवार से ही जोधपुर में मौजूद हैं.

बता दें सेशन कोर्ट के जज रवींद्र कुमार जोशी ने ठीक तीन बजे अपना फैसला सुनाया. सलमान खान की जमानत के फैसले पर फैंस काफी खुश है. जोधपुर सेशन कोर्ट के बाहर मौजूद फैन टाइगर के पोस्टर लेकर झूम रहे हैं. जेल के बाहर भी बड़ी संख्या में फैंस मौजूद हैं. मुंबई में गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर भी फैंस का जमावड़ा लगा है.

होटल का 15 लाख बिल चुकाए बिना भाग गए थे सैफ, अकेले फंस गए थे सलमान

सलमान खान को काला हिरण श‍िकार मामले में जोधपुर सेंट्रल कोर्ट ने पांच साल की सजा और 10 हजार रुपये जुर्माना लगाया था. सलमान की सजा के खि‍लाफ कई सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर विराेध दर्ज किया था. काला हिरण श‍िकार मामले में तब्बू, नीलम, सोनाली समेत सैफ अली खान को कोर्ट ने गुरुवार को बरी कर दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement