Advertisement

'सुल्तान' के पापा ने बताया, रियल लाइफ में कैसे हैं सलमान

सलमान खान के बर्थडे पर फैन्स जानना चाहते होंगे कि बॉलीवुड का 'सुल्तान' आखिर रियल लाइफ में कैसा है, तो हरियाणा के एक्टर ने हमें खास बातचीत में ये बताया...

सलमान खान सलमान खान
मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 26 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 6:17 PM IST

इस साल बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों की कमाई के 'दंगल' में 'सुल्तान' साबित हुए हैं सलमान खान. लेकिन जब भी इस खान का नाम आता है, उसी के साथ एक रहस्य भी घिर जाता है. सलमान के बड़े-बड़े फैन यही सोचते हैं कि क्या सलमान वाकई उतने ही अक्खड़ और गरम मिजाज हैं, जितना कि खबरें बताती हैं.

हिट एंड रन और चिंकारा केस में फंसा 'भाई' असल जिंदगी में कैसा है - क्या दूसरों से बातचीत करने में विनम्र है या अपने आगे किसी को कुछ समझता नहीं है. वैसे सलमान खान को लेकर जो भी रहस्य बना हुआ है, उस पर से पर्दा उठाया है उनके साथ काम कर चुके एक हरियाणवी एक्टर, नवीन अहल्याण ने.

Advertisement

नवीन फिल्म 'सुल्तान' में सलमान खान के पिता का रोल कर चुके हैं और एक खास बातचीत में उन्होंने बताया कि वह सलमान के साथ काम करने का अनुभव :

- बिल्कुल अकड़ू नहीं हैं
नवीन अहल्याण ने सलमान के साथ पहली मुलाकात के बारे में बताया कि वह बहत तनाव में थे कि सुपर स्टार के साथ किस तरह बात होगी, लेकिन सलमान के साथ कहीं से भी यह नहीं लगा कि वह अकड़ में रहते हैं. पहली मीटिंग में ही वह खुलकर बात करने वालों में से हैं. जैसा कि कहा जाता है कि वह बहुत नखरे वाले हैं, ऐसा बिल्कुल नहीं है.

'दबंग' और 'सुल्तान' में से कौन सी फिल्म है बेहतर...

- पर्सनल बॉन्ड बना लेते हैं
अपने 'स्क्रीन बेटे' के बारे में नवीन का कहना है कि सलमान का स्वभाव बहुत अच्छा है और वे बिल्कुल इस तरह बात करते हैं, जैसे आपके परिवार के सदस्य हों. उनकी यह आदत यूनिट के हर कलाकार के साथ थी और सेट पर आने के बाद वे सबसे हिल-मिलकर बात करते हैं.

Advertisement

- भाई भी मेहनत करते हैं
सलमान खान की फिल्मों में आपको भले ही खूब मस्ती दिखे, लेकिन वह अपनी फिल्मों के लिए बहुत मेहनत करते हैं. इतनी कि वह लुधियाना में 'सुल्तान' की शूटिंग के लिए तपती लू में भी शूट कर चुके हैं.

- अटक जाते थे हरियाणवी में
अब हरियाणवी बोली को सलमान ने 'सुल्तान' के लिए सीखा था. वह इसमें अटक जाते थे, लेकिन इस बोली के साथ सहज होने में उनको बहुत टाइम लगा. नवीन ने बताया कि वह बहुत लंबे डायलॉग इसलिए नहीं बोल पाते थे क्योंकि हरियाणवी बोली का लहजा पकड़ पाना उनके लिए आसान नहीं था.

- छोरी सुनने पर खूब हंसे थे
नवीन ने बताया कि सलमान ने उनसे पूछा था कि लड़की को हरियाणवी में क्या कहते हैं तो उन्होंने बताया कि छोरी! और यह भी पूछा कि बीवी को क्या कहते हैं- जब पता लगा कि लुगाई कहते हैं तो सलमान थोड़ा मुस्करा दिए. इसके बाद बोले कि छोरी को लेकर फिल्म में एक डायलॉग तो जरूर होना चाहिए. इसी के साथ नवीन ने ये भी बताया कि सलमान का सेंस ऑफ ह्यूमर अच्छा है और जब फुर्सत में हों तो वह खूब हंसी-मजाक भी करते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement