Advertisement

सलमान ने वीडियो शेयर कर किया गर्लफ्रेंड यूलिया के शो को प्रमोट

सलमान खान ने बुधवार को ट्विटर पर कथित गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर के नए टीवी शो को प्रमोट किया.

सलमान खान और यूलिया वंतूर सलमान खान और यूलिया वंतूर
दीपिका शर्मा
  • मुंबई,
  • 18 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 11:53 AM IST

सुपरस्टार सलमान खान ने अपनी गर्लफ्रेंड और रोमानिया टीवी होस्ट यूलिया वंतूर के रि‍यल्टी शो का वीडियो जारी किया है. वह इस कार्यक्रम को भी प्रस्तुत करेंगी.

सलमान खान ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें यूलिया रोमन भाषा में बातचीत करती दिखाई दे रही हैं. उन्होंने अपने फैन्स से पूछा समझ में आया. अपना ज्यादातर समय अपने फार्महाउस में गुजारने वाले अभिनेता सलमान ने कहा कि वह हमेशा से खेती पर आधारित एक रीयल्टी शो पेश करना चाहते थे. उन्होंने लिखा, 'मैं बहुत दिनों से एक रीयल्टी शो प्रस्तुत करना चाहता था. यह बिग बॉस जैसा ही होता, लेकिन किसी खेत में. कितना कुछ कर सकते हैं उनके साथ.'

Advertisement

बता दें, सलमान-यूलिया का ये शो एक रियलिटीबेस शो होगा. इसमें सेलेब्रिटीज का एक ग्रुप होगा, जो खेती और पशु पालन करेगा. शो में कंटेस्टेंट को उनके फिजिकल वर्क के हिसाब से जज किया जाएगा.

ऐसा पहली बार हुआ है जब सलमान ने यूलिया से जुड़ी कोई बात सोशल मीडिया पर शेयर की है. कुछ दिन पहले ऐसी खबरें आ रही थी कि सलमान यूलिया के साथ टीवी शो 'द फार्म' को होस्ट करेंगे. इस शो का रोमन वर्जन यूलिया होस्ट कर रही हैं, जिसका प्रोमो सलमान ने शेयर किया है.

उल्लेखनीय है कि सलमान ने अभी हाल में बिग बॉस 9 प्रजेंट किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement