Advertisement

देश के नंबर एक हीरो हैं सलमान, पर मिल रही रणवीर सिंह से तगड़ी चुनौती

Ranveer singh giving tough competition to Salman Khan stardom कार्वी इनसाइट्स के साथ मिलकर आजतक के सर्वे, मूड ऑफ द नेशन यानी देश का मिजाज के आंकड़ों में इशारा तो फिलहाल यही है. रुझान के अनुसार, भविष्य में दबंग स्टार के लिए चिंता का सबब हैं.

सलमान खान और रणवीर सिंह (फाइल फोटो) सलमान खान और रणवीर सिंह (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 5:43 PM IST

स्टारडम के मामले में अभी भी बॉलीवुड में सलमान खान से बड़ा कोई सितारा नजर नहीं आता. लेकिन पिछले कुछ सालों के दौरान जिस तरह से ट्रेंड बनता नजर आ रहा है उसे देखकर लगता है कि दबंग भाईजान धीरे धीरे बुलंदी से नीचे की ओर खिसकते जा रहे हैं. कार्वी इनसाइट्स के साथ मिलकर आजतक के सर्वे, मूड ऑफ द नेशन यानी देश का मिजाज के आंकड़ों में इशारा तो फिलहाल यही है. रुझान के अनुसार, भविष्य में दबंग स्टार के लिए चिंता का सबब हैं.

Advertisement

सर्वे में लोगों से सवाल पूछा गया था कि आपकी राय में साल 2018 में नंबर एक हीरो कौन है? 28 दिसंबर से 8 जनवरी 2019 तक हुए इस सर्वे के मुताबिक सलमान खान देश के नंबर वन हीरो हैं. लेकिन फरवरी 2016 से अब तक के सर्वे में मिले रुझान देखें तो उनकी लोकप्रियता का ग्राफ तेजी से नीचे गिरता दिख रहा है. फरवरी 2016 में जहां उन्हें 21 प्रतिशत लोगों ने देश का नंबर एक हीरो माना था, वो महीने दर महीने नीचे गिरता हुआ जनवरी 2019 तक महज 9 प्रतिशत पर पहुंच गया है. दूसरे सितारों से उनकी बढ़त का अंतर काफी कम होता जा रहा है. हालांकि उनके सामने समकालीन अभिनेताओं की बजाए रणवीर सिंह चुनौती बनकर सामने आ रहे हैं.

सर्वे में दूसरे स्थान पर तगड़ी भिड़ंत है. इस स्थान पर बॉलीवुड के तीन सितारों को जगह मिली है. सर्वे में सात प्रतिशत लोगों की पसंद के साथ अक्षय कुमार, अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान काबिज हैं. अक्षय लगभग तीन साल से अपनी पुरानी पोजीशन लिए नजर आ  रहे हैं. जबकि अमिताभ बच्चन ऊपर नीचे फिर थोड़ा ऊपर नजर आते हैं. हालांकि शाह रुख खान की लोकप्रियता में गिरावट है. लेकिन ये गिरावट तीन सालों में उतनी नहीं है जितनी सलमान खान की लोकप्रियता में नजर आती है.

सर्वे में पहली बार रणवीर सिंह भी टॉप तीन पोजीशन में शामिल हुए हैं. पांच प्रतिशत लोगों की पसंद के साथ वो 2018 में देश के तीसरे बड़े हीरो हैं. बताते चलें कि 2016 से लेकर अब तक के हमारे सर्वे में उन्हें कोई स्थान हासिल नहीं हुआ था. चार प्रतिशत लोगों की पसंद के साथ रजनीकांत, अजय देवगन, रणबीर कपूर और प्रभास चौथे नंबर पर हैं.

Advertisement

तीन प्रतिशत लोगों की पसंद के साथ आमिर खान, टाइगर श्रॉफ, ऋतिक रोशन और वरुण धवन को पांचवां स्थान मिला है. 2 प्रतिशत लोगों की पसंद के साथ शाहिद कपूर और दक्षिण के अभिनेता विजय छठे स्थान पर हैं. 19 प्रतिशत लोगों की पसंद में दूसरे सितारे टॉप अभिनेता हैं जबकि हमारे सर्वे में साल के टॉप अभिनेता को लेकर 13 प्रतिशत लोगों ने कोई राय जाहिर नहीं की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement