Advertisement

सलमान बोले- जिगरी दोस्त लक्ष्मीकांत के चलते हुई 'मैंने प्यार किया' हिट

सलमान ने बताया कि मैंने प्यार किया फिल्म के हिट होने का क्रेडिट लक्ष्मीकांत बेर्डे को जाता है. उन्होंने लक्ष्मीकांत के साथ कई फिल्मों में काम किया है.

सलमान खान, लक्ष्मीकांत बेर्डे सलमान खान, लक्ष्मीकांत बेर्डे
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 मई 2019,
  • अपडेटेड 11:07 PM IST

इन दिनों सलमान खान भारत फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं. सलमान की एक्टिंग के साथ उनके डांस करने के यूनिक अंदाज को काफी पसंद किया जाता है. सलमान खान ने अपने करियर की शुरुआत 1988 में बीवी हो तो ऐसी फिल्म से की थी लेकिन इसमें उनका रोल कम था. इसके बाद उन्होंने मैंने प्यार किया फिल्म में मुख्य किरदार निभाया. फिल्म बड़ी हिट साबित हुई और सलमान रातोरात स्टार बन गए.

Advertisement

सलमान ने बताया कि मैंने प्यार किया फिल्म के हिट होने का क्रेडिट लक्ष्मीकांत बेर्डे को जाता है. उन्होंने लक्ष्मीकांत के साथ कई फिल्मों में काम किया है. हाल ही सलमान खान ने एक डांस शो के लिए शूट किया. इस दौरान एक कंटेस्टेंट ने 'तुमसे मिलने की तमन्ना है' गाने पर डांस परफॉर्म किया. इस परफॉर्मेंस को देखकर सलमान इमोशनल हो गए.

उन्होंने कहा, ''इस गाने के साथ मेरी कई सारी यादें जुड़ी हुई हैं. यह गाना मेरी फिल्म साजन का है जो बड़ा हिट साबित हुआ था. फिल्म में यह मेरा इंट्रोडक्शन सॉन्ग था जिसमें मेरे क्लोज फ्रेंड लक्ष्मीकांत भी शामिल थे. मैंने उनके साथ कई फिल्में की हैं. मुझे लगता है कि मैंने प्यार किया फिल्म की सफलता के पीछे लक्ष्मीकांत ही सबसे बड़े कारण थे. यह गाना मुझे हमेशा उनकी याद दिलाता है. दुर्भाग्यवश वो आज हमारे साथ नहीं हैं.

Advertisement

वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान की फिल्म भारत 5 जून को रिलीज हो रही है. इसमें उनके अपोजिट कटरीना कैफ नजर आएंगी. फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement