Advertisement

रेस-3 में दुबई के सबसे अमीर बच्चे की फरारी चलाएंगे सलमान खान?

एक्टर सलमान खान रेस-3 में दुबई के सबसे अमीर बच्चे की कस्टमाइज्ड फरारी कार को चलाते नजर आ सकते हैं. पढ़ें पूरी रिपोर्ट...

सलमान खान और राशिद बेल्हासा सलमान खान और राशिद बेल्हासा
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 05 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 3:43 PM IST

एक्टर सलमान खान की महंगी कारों के प्रति दीवानगी जगजाहिर है. ताजा जानकारी के मुताबिक, वे रेस-3 में दुबई के सबसे अमीर बच्चे की कस्टमाइज्ड फरारी कार को चलाते नजर आ सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म के एक सीन में सलमान स्पोर्ट्स कार को चलाते दिखेंगे.

बताते चलें कि यह कार दुबई के 16 साल के सबसे अमीर बच्चे राशिद बेल्हासा यानिक मनी किक्स की है. कुछ महीनों पहले जब सलमान खान अबु धाबी में 'टाइगर जिंदा है' की शूटिंग कर रहे थे. तब इंटरनेट पर दंबग खान का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे अपने फोन पर कस्टमाइज्ड रेड फरारी कार के लिए क्रेजी दिखे थे. राशिद भी सलमान खान के फैन हैं और सलमान जब दुबई जाते हैं तो उनसे जरूर मिलते हैं.

Advertisement

इन्होंने बनाया सलमान खान को सुपरस्टार, दे चुके हैं कई ब्लॉकबस्टर

सलमान और राशिद के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग हैं. कुछ दिन पहले दोनों को साथ में घूमते देखा गया था. भाईजान राशिद से बहुत इम्प्रेस हैं. उन्हें राशिद की यह कार इतनी पसंद आई थीं कि वह खुद इसे देखने भी गए थे. जिसका वीडियो राशिद ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था.

रेस-3 में सलमान खान के राशिद की फरारी कार को चलाने की खबर में कितनी सच्चाई है, ये तो फिल्म रिलीज होने के बाद पता चल ही जाएगा. लेकिन अगर रेस फ्रेंचाइजी की पिछली फिल्मों पर गौर करें तो उसमें कई लग्जरी कारों को देखा गया था. रेस-2 में सैफ अली खान और बिपाशा येलो लेम्बोर्गिनी ड्राइव करते नजर आए थे.

'वन फिल्म वंडर' है ये एक्ट्रेस, कभी मिली थी सलमान से ज्यादा फीस

Advertisement

ऐसे में उम्मीद है कि रेस-3 में सलमान राशिद की कार को ड्राइव करते नजर आए. बता दें, इस फिल्म को रेमो डिसूजा डायरेक्ट कर रहे हैं. इसमें सलमान खान के अलावा बॉबी देओल, जैकलीन, डेजी शाह, अनिल कपूर और साकिब सलीम भी अहम रोल में दिखेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement