Advertisement

तो क्या ईद 2020 पर डबल रोल वाली इस कॉमेडी फिल्म में दिखेंगे सलमान खान?

अगले साल ईद के मौके पर सलमान की एक कॉमेडी फिल्म रिलीज हो सकती है और इस फिल्म के डायरेक्टर आनंद एल राय हो सकते हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, सलमान इस फिल्म में डबल रोल में नज़र आ सकते हैं.

सलमान खान सलमान खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 8:51 PM IST

संजय लीला भंसाली ने हाल ही में घोषणा की थी कि वे अपनी फिल्म इंशाल्लाह को सलमान खान के साथ नहीं बनाएंगे. इसके बाद से ही फिल्मी गलियारों में ये खबरें तेज हो गई थीं कि ईद 2020 के लिए सलमान की कौन सी फिल्म रिलीज होने जा रही है. गौरतलब है कि सलमान पिछले कई सालों से हर ईद पर अपनी फिल्म रिलीज़ करते हैं लेकिन अगले साल की ईद को लेकर फैंस के बीच कंफ्यूजन बना हुआ है. इंशाल्लाह के बाद अब कई फैंस ये कयास लगा रहे हैं कि सलमान अगले साल ईद पर किक 2 को रिलीज कर सकते हैं. हालांकि इस फिल्म के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर साजिद नाडियाडवाला ने साफ किया था कि किक 2 को ईद 2020 पर रिलीज़ नहीं किया जाएगा

Advertisement

अब एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, अगले साल ईद के मौके पर सलमान की एक कॉमेडी फिल्म रिलीज हो सकती है और इस फिल्म के डायरेक्टर आनंद एल राय हो सकते हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, सलमान इस फिल्म में डबल रोल में नज़र आ सकते हैं. गौरतलब है कि सलमान को आनंद एल राय ने जीरो भी ऑफर की थी हालांकि उनके मना करने के बाद ये रोल शाहरुख के खाते में गया.

सोर्स के अनुसार, ये एक कॉमेडी फिल्म होने जा रही है और इस फिल्म की कहानी उत्तर प्रदेश में बेस्ड होने जा रही है. फिल्म जुड़वां की तरह ही सलमान का इस फिल्म में डबल रोल हो सकता है. जीरो के सॉन्ग इसकबाजी के दौरान शाहरुख और सलमान ने साथ काम किया था. जब आनंद को पता चला कि सलमान इंशाल्लाह में काम नहीं कर रहे हैं तो उन्होंने सलमान को अपनी इस फिल्म की स्क्रिप्ट भेज दी.

Advertisement

हालांकि सलमान ने इस फिल्म को लेकर हामी नहीं भरी है लेकिन अगर ऐसा होता है तो इस फिल्म को सलमान और आनंद मिलकर प्रोड्यूस करेंगे. ये फिल्म कॉमेडी होगी लेकिन इसमें एक इमोशनल ट्विस्ट भी होगा जैसा अक्सर आनंद की फिल्मों में देखने को मिलता है. दबंग 3 की शूटिंग खत्म होने के बाद सलमान किसी भी फिल्म को डेट दे सकते हैं. हालांकि आनंद एल राय से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्होंने अभी तक सलमान के साथ किसी फिल्म के लिए कोई डिस्कशन नहीं किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement