Advertisement

कलर्स ने शेयर की बिग बॉस 14 के नए प्रोमो की झलक, पोंछा लगाते नजर आए सलमान खान

पहले प्रोमो रिलीज के साथ ही सलमान खान का भी एक वीडियो सामने आया था, जिसमें इस सीजन बिग-बॉस में होने वाले बदलावों का हिंट मिला था. पहले प्रोमो में सुपरस्टार सलमान खेतों में प्लांटेशन करते दिखाई दे रहे थे.

बिग बॉस 14 बिग बॉस 14
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 15 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 3:39 PM IST

बिग बॉस 14 को लेकर फैंस में जबरदस्त बज बना हुआ है. सलमान खान के इस शो का पहला प्रोमो रिलीज हो चुका है और अब बहुत जल्द इसका दूसरा प्रोमो भी सामने आने वाला है. जहां पहले प्रोमो में सलमान खेती करते नजर आए थे, वहीं दूसरे प्रोमो में वे घर में झाडू-पोंछा लगाते दिखाई देंगे. कलर्स ने सलमान की एक फोटो शेयर कर प्रोमो की एक झलक दी है.

Advertisement

कलर्स के ऑफिश‍ियल इंस्टाग्राम पर जारी इस फोटो में सलमान पोंछा लगाते नजर आ रहे हैं. कैप्शन में लिखा है- 'घर के सब काम कर लो खत्म, क्योंकि अब सीन पलटेगा'. बिग बॉस 14 के इस कैप्शन से तो यही लग रहा है कि इस बार बिग बॉस के घर में कुछ अलग ही होने वाला है. पहले प्रोमो रिलीज के साथ ही सलमान खान का भी एक वीडियो सामने आया था जिसमें इस सीजन बिग-बॉस में होने वाले बदलावों का हिंट मिला था. पहले प्रोमो में सुपरस्टार सलमान खेतों में प्लांटेशन करते दिखाई दे रहे थे.

इस सीजन ये टीवी गेम शो, 'बिग बॉस 2020' के नाम से जाना जाएगा. इससे पहले के सभी सीजन में उस सीजन की गिनती को शो के नाम से आगे जोड़ दिया जाता था.

Advertisement

साथ निभाना साथिया फेम रुचा हसब्न‍िस के पिता का निधन, लिखा इमोशनल पोस्ट

सुशांत की मौत के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर एक्टिव हुए करण जौहर, किया ये पोस्ट

कब रिलीज होगा बिग बॉस 2020

रिपोर्ट्स के मुताबिक बिग बॉस 14, सितंबर में ऑन एयर होगा. तारीख को लेकर संशय बना हुआ है. लेकिन खबर यह भी है कि यह 27 सितंबर से ब्रॉडकास्ट किया जाएगा. इस बार बिग बॉस का क्लैश आईपीएल 2020 से होने वाला है. दो बड़े शोज के एक साथ आने पर टीआरपी को लेकर अच्छी कंपटीशन देखने को मिलेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement