Advertisement

सलमान खान के भांजे आहिल का वीडियो Viral, नाना सलीम खान की पीठ पर की सवारी

Salman Khan nephew Ahil video viral अर्पिता खान शर्मा के बेटे आहिल का एक क्यूट वीडियो सामने आया है. जिसमें वे नाना सलीम खान की पीठ पर बैठकर सवारी कर रहे हैं. फैंस को नाना और पोते की बॉन्डिंग बेहद पसंद आ रही है.

सलीन खान-आहिल शर्मा (इंस्टाग्राम) सलीन खान-आहिल शर्मा (इंस्टाग्राम)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 11:17 AM IST

सलमान खान की बहन अर्पिता खान शर्मा के बेटे आहिल का एक क्यूट वीडियो सामने आया है. जिसमें वे नाना सलीम खान की पीठ पर बैठकर सवारी कर रहे हैं. अर्पिता ने ये वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. जिसमें आहिल नाना के साथ ''चल मेरे घोड़े टिक टिक टिक'' मूमेंट एंजॉय कर रहे हैं. वीडियो में सलीम खान कह रहे हैं- ''तुझे शर्म नहीं आती, नाना की पीठ में बैठकर किधर जाने क्या है?''

Advertisement

उधर, नाना की बात सुनकर आहिल खुश होते हैं. पीछे से सलीम खान की पत्नी की भी आवाज आ रही है. कैप्शन में अर्पिता खान ने लिखा- ''ये देखना बहुत शानदार है कि मेरे पिता 83 की उम्र में आहिल के साथे ऐसी चीजें कर रहे हैं, जो उन्होंने मेरे साथ की होंगी. और वो मुझे याद नहीं हैं. जिंदगी भर की यादें. लव यू डैड/नाना.''

सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस को नाना और पोते की बॉन्डिंग बेहद पसंद आ रही है. यूजर्स ने कैप्शन में लिखा है- क्यूट वीडियो, नाना होते ही बेस्ट हैं, नाना की सवारी, गजब, गोल्डन मेमोरीज जैसे कमेंट लिखे हैं.

बता दें, आहिल घर में सभी के लाडले हैं. मामू सलमान खान के साथ भी आहिल के कई वीडियो सामने आए हैं. जिनमें दोनों आपस में खेलते और मस्ती करते हुए नजर आए. दबंग खान अपने भांजे के काफी करीब हैं. पिछले साल उन्होंने अपना बर्थडे केक काटते वक्त आहिल को गोद में पकड़ा हुआ था. उन्होंने आहिल के साथ मिलकर केक काटा था. फ्री वक्त में वे आहिल के साथ समय बिताना नहीं भूलते. कई बार तो आहिल सलमान के शूटिंग सेट पर भी नजर आते हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement