Advertisement

जारी है दुश्मनी, संजय ने भूमि की स्क्रीनिंग में नहीं दिया सलमान को न्योता

संजय दत्त और सलमान खान के मतभेद कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं, हाल ही संजय दत्त ने कुछ ऐसा किया है कि जिससे सलमान का नाराज होना लाजिमी लगता है.

संजय दत्त और सलमान खान संजय दत्त और सलमान खान
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 20 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 4:19 PM IST

पिछले दिनों जब संजय दत्त और सलमान खान मुकेश अंबानी के घर आयोजित गणपति कार्यक्रम में गले मिले थे, तब माना गया था कि दोनों के बीच विवाद खत्म हो गया है. इनके बीच लंबे समय से चली आ रही खटास अब शायद समाप्त हो जाएगी, लेकिन शायद ऐसा नहीं हुआ है.

संजय दत्त के नशे की लिस्ट देखकर हैरान हो गया था अमेरिकी डॉक्टर

Advertisement

ऐसा इसलिए कहा जा रहा है, क्योंकि बुधवार को संजय दत्त ने अपनी कमबैक फिल्म भूमि की स्क्रीनिंग आयोजित की. इसमें उन्होंने बॉलीवुड के सभी सेलेब्रिटीज को न्योता दिया, लेकिन मेहमानों की इस लिस्ट में सलमान खान का नाम शामिल नहीं था. मिड डे की रिपोर्ट के अनुसार, इस स्क्रीनिंग में आमिर खान, शाहरुख खान, विधु विनोद चोपड़ा, रणबीर कपूर, सुनील शेट्टी, राजकुमार हिरानी, करण जौहर, सोनाक्षी सिन्हा और अजय देवगन जैसे कुछ स्टार्स को न्योता दिया गया है. मेहमानों की लिस्ट में सलमान का नाम न होने से यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि संजय और सलमान के बीच अभी मतभेद खत्म नहीं हुए हैं.

'भूमि' से वापसी करेंगे संजय, इन एक्टर्स की कमबैक फिल्मों का हुआ था ये हाल

बता दें कि संजय दत्त पिछले साल फरवरी में जेल से रिहा होने के बाद पहली बार परदे पर नजर आएंगे. वे आखिरी बार फिल्म पीके में नजर आए थे. उनकी कमबैक मूवी 'भूमि' 22 सितंबर को रिलीज हो रही है. फिल्म की साथ संजय के पुराने दिनों की चर्चा भी तेज हो गई है, जब वे भयंकर रूप से ड्रग्स के शिकार थे. कई मौकों पर संजय अपने इस बुरे समय को खुद बयां कर किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement