Advertisement

सलमान का दर्द- भंसाली ने तोड़ा दिल, मेरा हक छीनकर शाहरुख को दिया

सलमान खान और संजय लीला भंसाली के रिश्ते अच्छे नहीं माने जाते. सलमान की उनके प्रति नाराजगी एक बार फिर सामने आ गई. उन्होंने कहा कि भंसाली ने उन्हें काफी दुख पहुंचाया है. जानिए कैसे?

संजय लीला भंसाली और सलमान खान संजय लीला भंसाली और सलमान खान
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 01 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 5:49 PM IST

सलमान खान और संजय लीला भंसाली के रिश्ते अच्छे नहीं माने जाते. सलमान की उनके प्रति नाराजगी एक बार फिर सामने आ गई. उन्होंने कहा कि भंसाली ने उन्हें काफी दुख पहुंचाया है.

सलमान ने कहा, मैंने संजय लीला भंसाली को दो हिट फिल्में दी थीं. लेकिन उन्होंने अपनी अगली फिल्म में मुझे साइन न करके शाहरुख खान को लिया. भंसाली ने मुझे दुख दिया है. उन्होंने मेरा दिल तोड़ा.' सलमान ने ये बयान तब दिया, जब उनसे भंसाली की विवादों से घिरी फिल्म पद्मावती के बारे में सवाल किया गया. उन्होंने कहा, ये मामला सेंसर बोर्ड और सुप्रीम कोर्ट पर छोड़ देना चाहिए. भंसाली और शाहरुख के रिश्ते से जुड़े सवाल को भी सलमान मजाक में टाल गए.

Advertisement

इस फिल्म में सलमान के आगे आइटम नंबर पर पोल डांस करेंगी जैकलीन

बता दें कि सलमान खान शाहरुख को जिस फिल्म में लिए जाने की बात कर रहे हैं, वह 'देवदास' है. इससे पहले सलमान खान भंसाली के साथ 'खामोशी' और 'हम दिल दे चुके सनम' में काम कर चुके थे. देवदास के समय सलमान और उनकी एक्स गर्लफ्रेंड ऐश्वर्या के रिश्ते अच्छे नहीं थे. इस सबको देखते हुए भंसाली ने सलमान की जगह शाहरुख को चुना था. सलमान चाहते थे कि देवदास में लीड कैरेक्टर वे निभाएं, लेकिन भंसाली इसके लिए राजी नहीं हुए.

 वन बेडरूम अपार्टमेंट में रहते हैं सलमान, क्यों कहा- बोरिंग है लाइफ

कुछ दिनों तक सलमान और भंसाली के रिश्तो में खटास रही. इसके बाद भंसाली की पहल पर सलमान उनकी फिल्म सावरिया में कैमियो रोल में नजर आए. हम दिल दे चुके सनम के बाद सलमान ने भंसाली के साथ फिर कोई फिल्म नहीं की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement