Advertisement

क्या 18 नवंबर को यूलिया से शादी कर रहे हैं सलमान...

बॉलीवुड के मोस्ट वांटेट बैचलर सलमान खान क्या अपनी गर्लफ्रेंड यूलिया के साथ 18 नवंबर को शादी करने जा रहे हैं. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला...

यूलिया वंतूर और सलमान खान यूलिया वंतूर और सलमान खान
स्वाति गुप्ता
  • मुंबई,
  • 18 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 11:53 AM IST

बॉलीवुड के 'सुल्तान' सलमान खान हाल ही में सानिया मिर्जा की बुक 'Ace Against Odds' के लॉन्च पर पहुंचे. और जहां सलमान हों, वहां उनकी शादी की बात न हो, ऐसा तो हो ही नहीं सकता. वैसे इस साल यूलिया वंतूर से सलमान की शादी की चर्चा भी तेज है.

हाल ही में जब सलमान से पूछा गया कि क्या वो 18 नवंबर को शादी करने वाले हैं. बता दें कि 18 नवंबर को ही उनके माता-पिता और बहन अर्पिता की भी शादी हुई थी. इसपर सलमान का कहना था, 'अभी कुछ पता नहीं, देखते हैं.... वैसे ये 18 नवंबर कुछ 20-25 नवंबर से चल रहे हैं. मेरी शादी नवंबर में होगी या किस साल होगी ये तो पता नहीं लेकिन होगी जरूर.'

Advertisement

वहां मौजूद सानिया मिर्जा ने जवाब देते हुए कहा, 'कोई बात नहीं. ज्यादा औरतों को इस बात से शिकायत नहीं है कि आप शादी नहीं कर रहे हैं.' इसपर सलमान ने कहा, 'कुछ औरतों को मैं जानता हूं..आपको नहीं पता मुझपर शादी का कितना प्रेशर है. कुछ औरतों से मेरा मतलब मेरी मां और बहनों से है.'

फिल्मों की बात करें तो सलमान की 'सुल्तान' बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ने के साथ अब भी अपना दबदबा बनाए हुए है और यह जल्द ही 250 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार करने वाली है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement