Advertisement

आलिया भट्ट से इंप्रेस हैं सलमान खान, बोले- टैलेंट का भंडार है एक्ट्रेस

बॉलीवुड के दबंग एक्टर सलमान खान और एक्ट्रेस आलिया भट्ट जल्द ही संजय लीला भंसाली की फिल्म इंशाअल्लाह में एक साथ नजर आने वाली हैं. सलमान आलिया के साथ काम करने के लिए काफी एक्साइटेड हैं.

सलमान खान और आलिया भट्ट सलमान खान और आलिया भट्ट
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 मई 2019,
  • अपडेटेड 2:00 PM IST

बॉलीवुड के दबंग एक्टर सलमान खान और एक्ट्रेस आलिया भट्ट जल्द ही संजय लीला भंसाली की फिल्म इंशाअल्लाह में एक साथ नजर आने वाली हैं. सलमान आलिया के साथ काम करने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. एक इंटरव्यू में सलमान को आलिया के काम की तारीफ करते सुना गया. सलमान ने आलिया को टैलेंट का भंडार बताया था.

मुंबई मिरर को दिए इंटरव्यू में सलमान ने कहा, "आलिया की स्टूडेंट से अभी तक की जर्नी बहुत खूबसूरत है. आलिया के सिवा उनसे उनकी ग्रोथ का क्रेडिट कोई नहीं ले सकता है. जो भी बोले हमने उसको बनाया है, उसपर यकीन नहीं किया जा सकता. ये आलिया का टैलेंट है."

Advertisement

सलमान ने मजाकिया अंदाज में कहा, "टैलेंट का गोडाउन, टैलेंट के बंडल से मिलने वाला है. लेकिन असल में यहां कोई टैलेंट नहीं है."

बता दें कि सलमान 2 दशक के बाद एक बार फिर संजय लीला भंसाली के साथ फिल्म इंशाअल्लाह में काम करने वाले हैं. इससे पहले आखिरी बार सलमान और संजय लीला भंसाली ने साल 1999 की हिट फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' में एक साथ काम किया था.

सलमान ने एक इंटरव्यू में कहा था, "जब भी संजय और मैं मिलते हैं, तो हमारे बीच एक्टर-डायरेक्टर के रिश्ते से अलग एक कनेक्शन होता है. उनका दूसरे एक्टर के साथ काम करने से हमारे रिश्ते खराब नहीं हुए. मैं भी दूसरे डायरेक्टर के साथ काम करता हूं, तो उन्हें भी दूसरे एक्टर के साथ काम करना चाहिए. अब हम एक बहुत खूबसूरत लव स्टोरी पर काम करने के लिए एक साथ आए हैं." 

Advertisement

हालांकि, इस बार सलमान ने आलिया भट्ट के साथ काम करने की इच्छा जताई है. वहीं, दूसरी ओर आलिया भट्ट भी सलमान के साथ काम करने के लिए काफी एक्साइटेड हैं.

आलिया भट्ट ने कुछ समय पहले अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा था, "पहली बार जब में संजय लीला भंसाली के ऑफिस गई थी, तब मैं 9 साल की थी. मैं काफी नर्वस हूं और आशा करती हूं मैं उनकी अगली फिल्म का हिस्सा बनूंगी. इसका लंबे समय से इसका इंतजार है."

आलिया ने एक दूसरे ट्विट में लिखा था, "दोनों कहते हैं खुली आंखों से सपने देखो और मैने ऐसा किया. संजय सर और सलमान खान एक साथ मैजिकल होते हैं. इंशाअल्लाह फिल्म की खूबसूरत जर्नी में दोनों को जॉइन करने का मैं इंतजार नहीं कर पा रही हूं."

बता दें कि सलमान के साथ आलिया को कास्ट करने पर संजय लीला भंसाली को लोगों ने काफी ट्रोल किया था, क्योंकि सलमान और आलिया की उम्र में 26 साल का अंतर है. इस बारे में जब आलिया से पूछा गया तो उन्होंने कहा, "भंसाली सर विजनरी हैं. लोग बहुत जल्दी जज करने लगते हैं. कास्टिंग के पीछे एक प्लान और वजह होती है. मैं सलमान खान के साथ काम करने के लिए काफी एक्साइटेड हूं. हालांकि मैंने भी सलमान खान और संजय लीला भंसाली दोनों के एक साथ काम करने के बारे में नहीं सोचा था. ये बहुत दिलचस्प जर्नी होगी. सलमान बहुत कोमल दिल के हैं. एक साथ इन दोनों का कॉम्बिनेशन मैजिकल है और इसका हिस्सा बनने के लिए मैं खुद को खुशकिस्मत समझती हूं."

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement