Advertisement

नेकदिल हैं सलमान खान, राइजिंग स्टार 3 के विनर आफताब सिंह का 3 लाख का कर्ज चुकाया

सलमान खान अपनी नेकदिली के लिए जाने जाते हैं. अब खबर है कि सलमान खान ने सिंगिंग रियलिटी शो राइजिंग स्टार 3 के विनर आफताब सिंह की फैमिली का 3 लाख का लोन चुकाया है.

आफताब सिंह आफताब सिंह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 जून 2019,
  • अपडेटेड 8:18 AM IST

सलमान खान अपनी नेकदिली के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने कई बार लोगों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाए हैं. अब दबंग खान ने फिर से अपने दयालु स्वभाव का सबूत दिया है. खबर है कि सलमान ने सिंगिंग रियलिटी शो राइजिंग स्टार 3 के विनर आफताब सिंह की फैमिली का 3 लाख का लोन चुकाया है. पंजाब के फरीदकोट के रहने वाले 12 साल के आफताब को शो का विनर बनने के बाद प्राइज मनी में 10 लाख रुपए मिले थे.

Advertisement

पिछले दिनों भारत फिल्म के प्रमोशन के लिए सलमान खान को-स्टार कटरीना कैफ के साथ राइजिंग स्टार के मंच पर पहुंचे थे. तब होस्ट आदित्य नारायण ने बताया था कि आफताब के पिता ने अपने घर की छत को डालने के लिए 3 लाख का लोन लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा है कि सलमान खान ने आफताब के पिता का ये 3 लाख का लोन चुका दिया है.

शो के दौरान आफताब ने बताया था कि वो सलमान खान के फैन हैं. आफताब का कहना है कि वो अफने करियर में इतनी मेहनत करेंगे कि एक दिन सलमान खान के लिए गाना गाएंगे. आफताब से एक इंटरव्यू में पूछा गया कि वे 10 लाख रुपए का क्या करेंगे? जवाब में सिंगर ने कहा- ''मैं इस प्राइज मनी को अपने पैरेंट्स को दूंगा ताकि वो मेरी बहन की शादी में इसे खर्च कर सके.''

Advertisement

अपनी जीत को आफताब ने पिता को समर्पित करते हुए कहा- ''मेरे पिता मेरी प्रेरणा हैं. उन्होंने अपनी जिंदगी में बहुत सारा संघर्ष किया है. मैं एक अमीर परिवार से ताल्लुक नहीं रखता हूं. मैंने अपने पिता को कड़ी मेहनत करते हुए देखा है. इस प्लेटफॉर्म तक मुझे पहुंचाने के लिए मेरे पिता का काफी कुछ किया है. ये मेरी जीत नहीं... उनकी जीत है.''

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement