Advertisement

अगली फिल्म के लिए सलमान बनना चाहते हैं डांस के 'सुल्तान'

सलमान खान नई फिल्म में दिखेंगे एक बूढ़े होते डांसर के किरदार में, जिसमें वो एक 18 साल की बेटी के पिता भी हैं....

सलमान खान सलमान खान
मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 03 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 10:20 PM IST

फिल्म 'सुल्तान' के स्टार और 'बिग बॉस 10' के होस्ट सलमान खान जल्द ही एक नई फिल्म में डांसर के किरदार में नजर आएंगे. इस फिल्म में सलमान एक पिता के रोल में होंगे. इससे पहले हमने सलमान को 18 साल पहले फिल्म 'जब प्यार किसी से होता है' में पिता के रोल में देखा था.

डायरेक्टर रेमो डिसूजा के साथ फिल्म करेंगे सलमान?

Advertisement

इस फिल्म को कोरियोग्राफर और डायरेक्टर रैमो डिसूजा बना रहे हैं. फिल्म एक बूढ़े होते डांसर पिता की इमोशनल कहानी है जिसकी एक 13 साल की बेटी है. इस फिल्म के बारे में सलमान ने कहा कि साल 2018 में इस प्रोजेक्ट पर काम करुंगा. ये एक डांस फिल्म है, जिसके लिए मुझे डांस की अच्छी ट्रेनिंग लेनी होगी. जोकि सीखना काफी मुश्किल है.

आमिर की फिल्म 'दंगल' देख सलमान ने किया ये कमेंट

वैसे इससे पहले सलमान अली अब्बास जफर की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' निपटाएंगे. फिलहाल सलमान कबीर खान की 'ट्यूबलाइट' और 'बिग बॉस 10' में व्यस्त हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement