Advertisement

सलमान को बड़ी राहत: विदेश जाने से पहले नहीं लेनी होगी इजाजत

सलमान खान को जोधपुर सत्र अदालत से बड़ी राहत मिली है. कोर्ट ने उन्हें व‍िदेश जाने से पहले अनुमति लेने की प्रक्रिया से मुक्त कर दिया है. एक्टर इन द‍िनों माल्टा में फिल्म भारत की शूट‍िंग कर रहे हैं.

सलमान खान सलमान खान
ऋचा मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 06 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 4:03 PM IST

अभिनेता सलमान खान को जोधपुर की सत्र अदालत ने बड़ी राहत दे दी है. कोर्ट ने एक्टर को हर बार विदेश यात्रा पर जाने से पहले अनुमति लेने की प्रक्रिया से मुक्त कर दिया है. सलमान के वकील एचएम सारस्वत ने कहा, "अब सलमान खान को विदेश जाने के लिए हर बार न्यायालय की अनुमति नहीं मांगनी पड़ेगी."

सारस्वत ने कहा, "लेकिन, उन्हें यात्रा के समय की अवधि, तारीख, गंतव्य स्थल, रुकने का स्थान, यात्रा कार्यक्रम की जानकारी अदालत को देनी होगी." बचाव पक्ष ने सत्र अदालत में ऐसी ही एक याचिका दायर कर जमानत की शर्तों के उस आदेश को बदलने की मांग की थी जिसके अनुसार सलमान को विदेश जाने के लिए हर बार अदालत की अनुमति मांगनी पड़ती है. सारस्वत ने कहा, "लेकिन हमने यह प्रार्थनापत्र वापस ले लिया और एक नया प्रार्थना पत्र दिया जिसे न्यायाधीश चंद्र कुमार सोंगारा ने स्वीकार कर लिया."

Advertisement

बता दें कि काला ह‍िरण मामले में सलमान को जोधपुर कोर्ट ने आदेश द‍िया था कि उन्‍हें विदेश जाने से पहले अनुमति लेनी होगी. अब इस पर कोर्ट ने उन्‍हें राहत दी है और अब वह बिना अनुमति यात्रा कर सकेंगे. इन द‍िनों सलमान माल्टा में अपनी फिल्म भारत की शूट‍िंग में व्यस्त हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement