Advertisement

सलमान के विदेश जाने पर रोक, अब देश में ही होगी रेस 3 की शूटिंग

सलमान खान को काले हिरण मामले में जोधपुर सत्र न्यायालय ने पांच साल की सजा सुनाई है. साथ ही वे बिना इजाजत के देश छोड़कर बाहर नहीं जा सकते. इस फैसले का असर सलमान खान की अपकमिंग फिल्म रेस 3 की शूटिंग पर पड़ने लगा है.

सलमान खान सलमान खान
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 10 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 9:29 PM IST

सलमान खान को काले हिरण मामले में जोधपुर सत्र न्यायालय ने पांच साल की सजा सुनाई है. साथ ही वे बिना इजाजत के देश छोड़कर बाहर नहीं जा सकते. इस फैसले का असर सलमान खान की अपकमिंग फिल्म रेस 3 की शूटिंग पर पड़ने लगा है.

हिन्दुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, रेस 3 का अहम हिस्सा विदेश में शूट होना था, लेकिन सलमान को विदेश जाने की इजाजत न होने के कारण फिल्म का शूटिंग शेड्यूल निर्माताओं ने बदल दिया. अब बाकी शूटिंग भारतमें ही होगी.

Advertisement

जेल से निकलने के बाद सलमान खान ने अबतक किए ये 5 काम

रेमो डिसूजा के निर्देशन में बन रही रेस 3 की शूटिंग के लिए अच्छी खबर ये है कि सलमान को बेल मिल गई और अब वे शूटिंग कर सकेंगे.

जेल जाने से पहले सलमान खान फिल्म रेस 3 की शूटिंग में बिजी थे. फिल्म के अगले शेड्यूल की शूटिंग देश के बाहर होने वाली थी. मगर काला हिरण मामले में दोषी साबित होने के बाद सलमान अब शूटिंग के सिलसिले में देश के बाहर नहीं जा सकते. जिस वजह से फिल्म के निर्देशक ने देश में ही लोकेशन तलाशनी शुरू की हैं.

फिल्म रेस सीरीज का तीसरा भाग है. फिल्म में सलमान के अलावा बॉबी देओल, अनिल कपूर, जैकलीन फर्नांडीज और डेजी शाह होंगी. फिल्म की रिलीज डेट 15 जून, 2018 रखी गई है.

Advertisement

जेल से रिहा होने के बाद सलमान का फैन्स के लिए भावुक संदेश

सलमान खान की बात करें तो उन्हें हाल ही में जोधपुर की एक निचली अदालत से कांकाणी गांव में काला हिरण शिकार मामले में 5 साल की सजा सुनाई थी. इस  सिलसिले में सलमान खान को करीब दो दिनों तक जोधपुर जेल में रहना पड़ा था जिसके बाद सेशन कोर्ट से उन्हें फिलहाल बेल दे दी गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement