Advertisement

क्या खुद पर बायोपिक बनाने की इजाजत देंगे सलमान खान? बताया

बॉलीवुड में बायोपिक के दौर के चलते सलमान से पूछा गया कि क्या अपनी बीती जिंदगी के चलते वे अपनी बायोपिक का निर्माण कराना चाहेंगे?

सलमान खान और कटरीना कैफ सलमान खान और कटरीना कैफ
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 जून 2019,
  • अपडेटेड 9:58 PM IST

सलमान खान और कटीरना कैफ पिछले कुछ दिनों से फिल्म भारत के प्रमोशन्स में व्यस्त हैं. रेस 3 के औसत प्रदर्शन के बाद सलमान ईद के मौके पर अपनी फिल्म रिलीज़ कर दर्शकों से ईदी की उम्मीद में होंगे. यूं भी सलमान ईद के पर्व को एक ब्लॉकबस्टर कॉन्सेप्ट में तब्दील कर चुके हैं और फैंस को बजरंगी भाईजान और सुल्तान जैसी मेगाहिट फिल्में दे चुके हैं. ऐसे में सलमान की भारत से उम्मीदें भी काफी हैं. ये फिल्म कोरिया के ओड टू माई फादर की ऑफिशियल रीमेक है. 14.2 मिलियन टिकटों की ब्रिकी के साथ ये फिल्म कोरिया के इतिहास में चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है.

Advertisement

आजतक की एक्ज्क्यूटिव एडिटर श्वेता सिंह से खास बातचीत में सलमान और कटरीना ने फिल्म प्रमोशन के दौरान कई सवालों के जवाब दिए. बॉलीवुड में बायोपिक के दौर के चलते सलमान से पूछा गया कि क्या अपनी बीती जिंदगी के चलते वे अपनी बायोपिक का निर्माण कराना चाहेंगे? इस पर सलमान ने कहा कि नहीं, मैं नहीं चाहता कि मुझ पर कोई बायोपिक बने.  

सलमान से ये भी पूछा गया कि उनके हिसाब से भारत में कितना बदलाव आया है ? इस  पर कटरीना ने कहा कि भारत काफी बदल गया है. हम तकनीकी क्षेत्र में काफी तरक्की कर चुके हैं. अब भारतीयों के पास सोशल मीडिया की सुविधा हो गई है. सलमान ने बीच में उन्हें टोकते हुए कहा - 'मैं तो उस शख़्स को ढूंढ रहा हूं जिसने फोन में कैमरा ईजाद किया है.'

गौरतलब है कि सलमान पर भारत के साथ ही काफी दबाव भी होगा. बॉलीवुड में इस समय कंटेंट का बोलबाला है, ऐसे में अगर सलमान खान की फिल्म को सोशल मीडिया पर नेगेटिव माउथ पब्लिसिटी मिलनी शुरु हुई तो फिल्म का अच्छा प्रदर्शन करना काफी मुश्किल होगा. सलमान ये जानते हैं, शायद यही कारण है कि उन्होंने अपनी फिल्म के टिकटों को सामान्य रखवाने का फैसला किया है जबकि फेस्टिव सीज़न में आमतौर पर स्टार्स की फिल्मों के 30-40 प्रतिशत तक टिकट के रेट्स बढ़ने की संभावना रहती है. इस फिल्म में दिशा पाटनी, तब्बू, शशांक सनी अरोड़ा और जैकी श्रॉफ जैसे सितारे नज़र आएंगे. ये फिल्म 5 जून को रिलीज होने जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement