Advertisement

क्या ऐसा है Bigg Boss-11 का नया घर? फोटो हुई वायरल

यदि एक फोटो को बिग बॉस-11 के घर की मान लिया जाए तो इस रियलिटी शो के कंटेस्टेंट अगले तीन महीने इसी घर में रहने वाले हैं. जानें इस सीजन की क्या खासियत बताई जा रही है?

बिग बॉस के घर की कथ‍ित फोटो बिग बॉस के घर की कथ‍ित फोटो
महेन्द्र गुप्ता
  • ,
  • 22 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 7:43 PM IST

सलमान खान का चर्चित रियलिटी टीवी शो बिग बॉस-11 फिर एक बार चर्चा में है. हाल ही में एक तस्वीर वायरल हुई है, जिसे बिग बॉस-11 के घर की बताई जा रही है.

 BIG BOSS 11 का पहला टास्क लीक, जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

बिग बॉस-11 के घर की ये कथित तस्वीर #BiggBoss11 नाम के टि्वटर पेज पर शेयर की गई है. इसमें बताया गया है कि बिग बॉस के दो हाउस हैं. स्टूडियो को फिर से डिजाइन किया गया है और इसमें कुछ नए फीचर भी जोड़े गए हैं. बताया जा रहा है कि इस सीजन में बिग बॉस के घर में एक अंडरग्राउंड जेल भी बनाया जाएगा. यदि बिग बॉस के घर ये फोटो असली है तो इस रियलिटी शो के कंटेस्टेंट अगले तीन महीने इसी घर में रहने वाले हैं. बता दें कि ये शो अगले महीने की एक तारीख से शुरू हो रहा है. सलमान खान इस सीजन को होस्ट करेंगे. हाल ही में शो के पहले टास्क और फॉर्मेट के बारे में खुलासा हुआ है. वेबसाइट बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के अनुसार इस बार शो को दिलचस्प बनाने के लिए कई सीक्रेट टास्क होंगे और प्यार की लुका-छिपी भी होगी.

Advertisement

PHOTO: ये हैं बिग बॉस की हॉट पड़ोसन, इनके बारे में नहीं जानते होंगे ये बातें

रिपोर्ट के मुताबिक, बिग बॉस के घर का पहला टास्क बेहद ही दिलचस्प होगा. जिसमें सदस्यों को पड़ोसियों पर नजर रखनी होगी. घरवालों को एक-दूसरे की जासूसी करनी होगी और फिर बिग बॉस को सूचित करना होगा. पड़ोसी एक-दूसरे कंटेस्टेंट के सीक्रेट लीक करने पर जीतेंगे. यही वजह है कि अब तक रिलीज हुए बिग बॉस के तीनों प्रोमो में पड़ोसी थीम ही हाईलाइट हुआ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement