Advertisement

10 का दम के सेट पर इस WWE सुपरस्टार ने दी सलमान को चुनौती

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान होस्टेड शो दस का दम में WWE के सुपरस्टार ब्राउन स्ट्रॉमैन पहुंचे. ब्राउन ने इस शो पर तमाम करतब दिखाए और इसी बीच उन्होंने सलमान को भी चुनौती दे दी. हालांकि हंसी मजाक के इस दौर पर सलमान ने पीछे हट जाना ही बेहतर समझा.

दस का दम का एक सीन दस का दम का एक सीन
पुनीत पाराशर
  • नई दिल्ली,
  • 19 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 9:06 PM IST

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के शो 'दस का दम' में WWE सुपरस्टार ब्राउन स्ट्रॉमैन पहुंचे. सलमान खान होस्टेड इस रिएलिटी क्विज शो में ब्राउन ने अपना दम खम दिखाया. उन्होंने सभी के सामने एक फ्राईपैन को अपने हाथों से मोड़ दिया. इतना ही नहीं सेट पर मौजूद हसीनाओं को उन्होंने अपने हाथों पर लटका लिया. ब्राउन ने सलमान को भी सेट पर चुनौती दी.

Advertisement

उन्होंने फ्राईपैन को अपने हाथों से मोड़ देने के बाद सलमान खान से कहा, "मैं जो मैटल के साथ कर सकता हूं वही मैं इंसान के साथ भी कर सकता हूं. क्या तुम आजमाना चाहोगे?" इस पर सलमान तुरंत पीछे हट गए और उन्होंने कहा, "नहीं, नहीं." इस खास एपिसोड में सोनाक्षी सिन्हा और डायना पेंटी भी मौजूद रहीं. शो का टीजर इंटरनेट पर खूब देखा जा रहा है.

शो का यह खास एपिसोड रविवार रात 9.30 बजे 'दम का दम' के खास हिस्से दमदार वीकेंड में प्रसारित किया जाएगा. बात करें सुपरस्टार सलमान खान की तो वह जल्द ही फिल्म भारत में नजर आएंगे. इन दिनों वह इस फिल्म पर काम कर रहे हैं. कटरीना कैफ इस फिल्म में उनके अपोजिट काम करती नजर आएंगी. पहले प्रियंका यह रोल करने वाली थीं लेकिन फिर उन्होंने इससे बैकआउट कर लिया.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement