Advertisement

‘DABANGG TOUR’ के लिए सलमान कर रहे हैं नच की प्रैक्टिस, देखें VIDEO

सलमान खान हॉन्ग-कॉन्ग में रविवार से शुरू होने वाले ‘DABANGG TOUR’ के लिए जम कर मेहनत कर रहे हैं. शनिवार को उन्होंने डांस प्रैक्टिस की. देखें VIDEO...

सलमान खान सलमान खान
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 15 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 11:58 PM IST

सलमान खान हॉन्ग-कॉन्ग में रविवार से शुरू होने वाले ‘DABANGG TOUR’ के लिए जम कर मेहनत कर रहे हैं. शनिवार को उन्होंने डांस प्रैक्टिस की.

सलमान ने अपने प्रैक्टिस की एक वीडियो भी ट्वीट की है.

बता दें कि यह टूर ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और मलेशिया में आयोजित होगा. यह अप्रैल और मई के महीने में होगा. दरअसल यह एक लाइव कॉन्सर्ट है और इसमें सलमान दूसरे बॉलीवुड सिलेब्स के साथ परफॉर्म करेंगे. इस कॉन्सर्ट का हिस्सा मनीष पॉल, बिपाशा बासु, एली अवराम और डेजी शाह हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले सलमान ने ट्वीट कर बताया था कि मलेशिया टूर के शेड्यूल में थोड़ा बदलाव आया है लेकिन सलमान ने यह वादा भी किया है कि वो मलेशिया में अपनी टीम के साथ जरूर परफॉर्म करेंगे.

टूर के लिए शुक्रवार को ही सलमान, सोहेल खान, मनीष पॉल, बिपाशा बासु, एली अवराम और डेजी शाह रवाना हुए थे.
‘DABANGG Tour’ के लिए रवाना हुए सलमान, सोहेल दिखे मां सलमा के साथ

फिल्मों की बात करें तो सलमान की ट्यूबलाइट इस साल ईद में रिलीज होने वाली है. उनकी दूसरी फिल्म टाइगर जिंदा है साल के अंत में रिलीज होगी. टाइगर जिंदा है में सलमान-कटरीना की जोड़ी पांच साल बाद बड़े पर्दे पर दिखेगी. इसके पहले 2012 में दोनों एक था टाइगर में नजर आए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement