Advertisement

ऐसी है सलमान की रेस-3 फैमिली, बॉबी देओल संग दिखेंगे ये स्टार्स

 सलमान खान ने आगामी फिल्म रेस-3 का फाइनल पोस्टर जारी कर दिया है.

रेस-3 का पोस्टर रेस-3 का पोस्टर
हंसा कोरंगा
  • ,
  • 26 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 12:41 PM IST

रेस-3 की स्टारकास्ट से दर्शकों को अलग-अलग रूबरू कराने के बाद सलमान खान ने फिल्म का फाइनल पोस्टर जारी कर दिया है. जिसमें फिल्म का पूरी स्टाकास्ट नजर आ रही है.

ट्विटर पर स्टारकास्ट के साथ फाइनल पोस्टर जारी करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा- और ये है रेस-3 की फैमिली. अब रेस की शुरूआत करते हैं. पोस्टर में सलमान खान बैठे हुए हैं. वहीं दूसरे किरदार उनके पीछे खड़े हैं. पोस्टर में सलमान खान, बॉबी देओल, अनिल कपूर, जैकलीन फर्नांडिस, डेजी शाह, साकिब सलीम नजर आ रहे हैं.

Advertisement

रेस 3 के सेट पर जैकलीन हुईं घायल, अस्पताल में भर्ती

बता दें, फिल्म में सलमान खान विलेन के रोल में हैं. पिछली फिल्म 'टाइगर जिंदा है' की तरह इसमें भी वे एक्शन करते नजर आएंगे. फिल्म की शूटिंग अभी जारी है. शुरूआत से ही सलमान की ये मूवी चर्चा में बनी हुई है.

हाल ही में खबर आई कि सेट पर जैकलीन घालय हो गईं. स्क्वैश खेलते समय बॉल से जैकलीन की आंख में लग गई. इसके बाद उन्हें जल्द अस्पताल ले जाया गया. उनकी आंखों से खून बह रहा था.

'एक दो तीन' गाने पर जैकलीन के बोल्ड मूव्स, देखें Baaghi 2 का नया गाना

15 जून 2018 को रेस 3 रिलीज हो रही है. इसमें एक्शन के फुल डोज के साथ सलमान का दबंग अंदाज भी देखने को मिलेगा. इसे रेमो डिसूजा डायरेक्ट कर रहे हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement