Advertisement

भारत नहीं ये फिल्म सलमान खान को लगती है सबसे चैलेंजिंग, एक्टर ने बताया

बॉक्स ऑफिस पर भारत की जबरदस्त सफलता के बाद एक्टर सलमान खान अब अपनी अगली फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं. हाल ही में सलमान ने बताया कि उनकी अब तक की सबसे चैलेंजिंग फिल्म भारत नहीं कोई और है.

भारत फिल्म में सलमान खान भारत फिल्म में सलमान खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 जून 2019,
  • अपडेटेड 12:20 AM IST

सलमान खान स्टारर भारत ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ की कमाई पार कर जबरदस्त सफलता पाई है. फिल्म में सलमान खान ने 20 साल के युवा से लेकर बूढ़े शख्स का किरदार निभाया है. इन सभी उम्र के लुक्स में फिट बैठने के लिए सलमान ने एक ही समय में वजन बढ़ाया भी और घटाया भी था. फिल्म में उनकी मेहनत साफ नजर आ रही है. लेकिन जब सलमान से उनके सबसे चैलेंजिंग फिल्म के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि उनकी सबसे मुश्क‍िल फिल्म भारत नहीं सुल्तान है.

Advertisement

टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत के दौरान सलमान खान ने बताया कि उनकी अब तक का सबसे चैलेंजिंग फिल्म सुल्तान है. उन्होंने बताया कि यह फिल्म उनके लिए फिजिकली बहुत चैलेंजिंग थी. इसमें उन्हें वजन बढ़ाना भी था और घटाना भी था.  यह साइकल लगातार चल रहा था. जब वे शूटिंग पर नहीं होते थे तो जिम में होते थे. यह एक अभिनेता के लिए शारीरिक तौर पर बहुत डिमांडिंग और अब तक का सबसे चैलेजिंग फिल्म रही.

2016 में आई सुल्तान सलमान खान की सुपरहिट फिल्मों में से एक है. इस फिल्म में उनके अपोजिट अनुष्का शर्मा को पहली बार कास्ट किया गया था. फिल्म में सलमान ने एक रेसलर का किरदार निभाया है जिसके लिए उन्हें काफी ज्यादा फिटनेस मेंटेन करना पड़ी.

इन दिनों सलमान खान सोशल मीडिया पर काफी एक्ट‍िव हैं. वे अपने जिम वर्कआउट से लेकर अपने बैक फ्ल‍िप तक की वीडियोज शेयर कर रहे हैं. भारत की सक्सेस पर सलमान ने सोशल मीडिया के जरिए सभी वर्ग के अपने फैंस को धन्यवाद भी दिया था. बता दें कि भारत का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया था. इसमें उनके अपोजिट कटरीना कैफ थीं. वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान जल्द ही दबंग 3 और संजय लीला भंसाली की इंशाअल्लाह में नजर आएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement