Advertisement

सलमान का प्रियंका पर फिर से तंज, कहा- फिल्म के प्रमोशन में तो मदद कर सकती हैं

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान और कटरीना कैफ की फिल्म भारत 5 जून को रिलीज होगी. इन दिनों फिल्म की स्टार कास्ट फिल्म के प्रमोशन में बिजी है. 

सलमान खान और प्रियंका चोपड़ा सलमान खान और प्रियंका चोपड़ा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 मई 2019,
  • अपडेटेड 10:45 AM IST

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान और कटरीना कैफ की फिल्म भारत 5 जून को रिलीज होगी. इन दिनों फिल्म की स्टार कास्ट फिल्म के प्रमोशन में बिजी है. भारत फिल्म के प्रमोशन के दौरान सलमान खान का कोई भी इंटरव्यू ऐसा नहीं होता, जब वह प्रियंका चोपड़ा पर फिल्म छोड़ने के लिए ताना ना मारते हों.

हाल ही में अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में सलमान खान एक बार फिर प्रिंयका चोपड़ा पर तंज कसते हुए नजर आए. सलमान खान ने प्रियंका चोपड़ा को ताना मारते हुए कहा कि प्रियंका को भारत की स्क्रिप्ट बहुत पसंद आई थी, तो प्रियंका फिल्म का प्रमोशन तो कर ही सकती हैं.

Advertisement

इंटरव्यू के दौरान जब कटरीना कैफ से फिल्म में उनके रोल के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'जब ये रोल लिखा गया, तब मैं वहां नहीं थी.' इसी बीच सलमान ने बीच में आकर कहा, वहां प्रियंका चोपड़ा थीं, जो कोशिश कर रही थीं....' लेकिन कटरीना ने सलमान को रोकते हुए कहा, रिलेक्स, रिलेक्स'. इसके बाद सलमान ने कहा, 'थैंक्यू प्रियंका.'

लेकिन सलमान इतनी जल्दी थमने वालों में से कहां, सलमान ने आगे कहा, 'प्रियंका फिल्म में तो नहीं हैं, लेकिन वो प्रमोशन में मदद कर सकती हैं, क्योंकि उन्हें भी फिल्म की स्क्रिप्ट बहुत पसंद आई थी.'

इसके आलावा सलमान ने प्रियंका चोपड़ा के प्रोफेशनल लाइफ के ऊपर पर्सनल लाइफ के चुनने पर तंज कसते हुए कहा,  'प्रियंका चोपड़ा ने भारत के ऊपर USA को चुना. उन्होंने अपनी जिंदगी में बहुत मेहनत की है. जब उन्हें उनकी जिंदगी की सबसे बड़ी फिल्म मिली, तब उन्होंने उस फिल्म को ठुकराकर शादी कर ली. हैट्स ऑफ! ऐसी फिल्मों के लिए लड़कियां अपने पति छोड़ देती हैं.'

Advertisement

इसके अलावा भी सलमान को कई बार यह कहते हुए सुना गया है, शुक्रिया प्रियंका, कटरीना को उनके करियर का बेस्ट रोल देने के लिए. इसी दौरान सलमान खान ने यह भी कहा कि लड़कियां भारत जैसी फिल्म के लिए अपने पति छोड़ देती हैं और प्रियंका ने निक के लिए भारत को छोड़ दिया.

फिल्म की बात करें तो ये दक्षिण कोरियाई फिल्म ओड टू माई फादर का रीमेक है. फिल्म में सलमान खान के अपोजिट कटरीना कैफ नजर आएंगी. फिल्म के गाने भी काफी हिट हो रहे हैं. इन एक्टर्स के अलावा फिल्म में सुनील ग्रोवर, तब्बू और दिशा पाटनी भी अहम रोल पेल करती नजर आएंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement