Advertisement

सलमान खान की ये मामी क्यों हो गईं पराई? वायरल हो रहा है वीडियो

आजकल एक्टर सलमान खान सोशल मीडिया पर काफी एक्ट‍िव हैं. अक्सर सलमान इंस्टाग्राम पर मजेदार वीडियोज शेयर करते दिख रहे हैं. कभी अपने भांजों की तो कभी अपने वर्कआउट सेशंस की वीडियोज पोस्ट कर सलमान लोगों का ध्यान खींच रहे हैं.

सलमान खान सलमान खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 1:20 PM IST

आजकल एक्टर सलमान खान सोशल मीडिया पर काफी एक्ट‍िव हैं. अक्सर सलमान इंस्टाग्राम पर मजेदार वीडियोज शेयर करते दिख रहे हैं. कभी अपने भांजों की तो कभी अपने वर्कआउट सेशंस की वीडियोज पोस्ट कर सलमान लोगों का ध्यान खींच रहे हैं. सलमान ने एक बार फिर बहुत ही मजेदार वीडियो साझा किया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisement

सलमान खान ने वीडियो साझा करते हुए लिखा, मेरी मामी पराई हो गईं, उन्होंने अपना संतुलन खो दिया है या फिर यह सिर्फ मैं हूं. दरअसल, वीडियो की शुरुआत में सलमान ये कहते नजर आ रहे हैं कि उनकी मामी पराई हो गई हैं. और यह तब से हुआ जबसे उसका (मामी) नाम इंग्ल‍िश में पड़ा है, इंग्ल‍िश में नाम पड़ने के साथ उसका दिमाग खराब हो गया है, उसका प्राइस बढ़ गया है. यह मामी है एडमामी.  

अब भला कोई अपनी मामी को पराई बताए तो लोगों को जिज्ञासा तो होगी ही. चौंकिए मत, दरअसल, यहां सलमान जिस मामी की बात कर रहे हैं वह एक प्रकार की फली (सब्जी) है. इसे भारत में आमतौर पर फली के नाम से जाना जाता है. और इसी का अंग्रेजी नाम एडमामी है. सलमान वीडियो के लास्ट में फली को दिखाते भी हैं.    

Advertisement

इससे पहले सलमान ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वे अपने दोनों भांजों के साथ खेलते दिखे थे. तमाम वीडियोज में सलमान अक्सर अपनी फैमिली के साथ मस्ती करते नजर आते हैं.

वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म दबंग 3 की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस फिल्म के लिए सलमान खुद को फिजिकली तैयार कर रहे हैं. इसके अलावा सलमान, संजय लीला भंसाली की फिल्म इंशाअल्लाह में भी आलिया भट्ट के साथ काम करेंगे. आलिया के साथ ये सलमान की पहली फिल्म होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement