एकॉन के गाने पर शर्टलेस होकर सलमान ने ऐसे किया डांस, VIDEO VIRAL

सोशल मीडिया पर सलमान खान का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो एकॉन के गाने 'मिस्टर लवली' पर डांस कर रहे हैं. उन्हें ऐसा करता देख ऑडियंस क्रेजी हो रही है. सलमान रोबोटिक मूव्स करते दिख रहे हैं.

Advertisement
सलमान खान सलमान खान

स्वाति पांडे

  • नई दिल्ली,
  • 25 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 7:14 PM IST

सोशल मीडिया पर सलमान खान का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो एकॉन के गाने 'मिस्टर लवली' पर डांस कर रहे हैं. उन्हें ऐसा करता देख ऑडियंस क्रेजी हो रही है. सलमान रोबोटिक मूव्स करते दिख रहे हैं.

लोग सलमान को शर्टलेस अवतार में देखने के लिए बेताब रहते हैं. उनकी बॉडी के कई फैन्स हैं. साथ ही उनके लाइव परफॉर्मेंस को भी दर्शक बहुत पसंद करते हैं.

Advertisement

सलमान खान की बहन के साथ Nightout पर गईं प्र‍ियंका, देखें PHOTOS

सलमान फिलहाल 'रेस 3' की शूटिंग और अपने दबंग टूर में बिजी हैं. उन्होंने हाल ही में पुणे में परफॉर्मेंस दी है. पुणे के महालुंगे बालेवाड़ी के छत्रपति स्टेडियम के मैदान में शनिवार रात को बॉलीवुड कलाकारों की शानदार परफॉर्मेंस हुई.

Race 3: सलमान खान ने शेयर किया अपने 'शमशेर बॉस' का LOOK

शो से पहले हुई प्रेस कांफ्रेंस में सलमान खान ने मराठी में बात करके सबको चौंका दिया. इस दौरान सलमान ने मराठी में कहा, 'मला एक कॉफ़ी पाहिजे, अहो कोणाला सांगा ना, आणि हो लवकर. मला पुण्याला येऊन छान वाटते. इस टूर में उनके साथ सोनाक्षी सिन्हा, डेजी शाह, प्रभु देवा भी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement