Advertisement

सलमान खान के 'दस का दम' गाने को इस पंजाबी सिंगर ने दी आवाज

अभिनेता सलमान खान 2018 के सबसे गेम शो 'दस का दम' के साथ वापस आ रहे हैं. 'दस का दम' के लिए गायक मीका सिंह ने इसके टाइटल ट्रैक गाने को अपनी आवाज दी है.

सलमान खान सलमान खान
ऋचा मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 19 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 10:28 AM IST

अभिनेता सलमान खान 2018 के सबसे गेम शो 'दस का दम' के साथ वापस आ रहे हैं. 'दस का दम' के लिए गायक मीका सिंह ने इसके टाइटल ट्रैक गाने को अपनी आवाज दी है. सलमान नौ साल के लंबे समय के बाद सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर वापसी कर रहे हैं.

इस म्यूजिक वीडियो में सलमान खान अपने खुद की देसी स्टाइल को जीवंत करते हुए संगीतमय धुन के गाने पर थिरकते हुए दिखेंगे. इस गाने को जोशीले, मजेदार, ऊजार्वान और आकर्षक रूप में दिखाया गया है. यह म्यूजिक वीडियो जल्द ही सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित किया जाएगा.

Advertisement

सलमान ने ली चुटकी तो प्रियंका का जवाब- यूपी बरेली में पली हूं जनाब

मीका सिंह ने कहा, मैं 'दस का दम' के टाइटल ट्रैक को गाने को लेकर काफी खुश हूं. दस का दम के पूर्व के टाइटल ट्रैक को लोग आज भी पसंद करते हैं. इसलिए हमारे पास आज की पीढ़ी के लिए गाना बनाने का बड़ा काम था. हमने गाने के असली अंदाज को बनाए रखा है और इसे नया ट्विस्ट और जोश दिया है.

उन्होंने कहा कि सलमान भाई के लिए रिकॉर्ड करना हमेशा ही मजेदार रहा है क्योंकि उनके गानों को भी एक निश्चित मात्रा में ऊर्जा की जरूरत होती है और हमेशा ही उससे मेल खाने की कोशिश की है. ज्यादातर भारतीयों की ही तरह वह भी सलमान के बहुत बड़े फैन हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement