Advertisement

भाईजान के मन में फिर से जागने लगा कटरीना के लिए 'फितूर'

पहले जब कटरीना फितूर फिल्म के प्रचार के लिए बिग बॉस पहुंची तो वहां भाईजान को ही कटरीना का फितूर चढ़ गया. वे एक के बाद एक तारीफ करने लगे. उन्होंने कटरीना कैफ को सबसे मजबूत औरत से लेकर न जाने क्या-क्या कह दिया.

सलमान-कटरीना सलमान-कटरीना
लव रघुवंशी/नरेंद्र सैनी
  • मुंबई,
  • 07 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 7:55 AM IST

कहते हैं इंसान अपनी गलतियों से सबक लेता है. फिर बात ढलती उम्र की हो तो तेवर भी बदल ही जाते हैं. ऐसा ही कुछ इन दिनों सलमान खान के साथ भी नजर आ रहा है. भाई जान, कुछ ऐसे तेवरों में नजर आ रहे हैं जो पहले कभी नहीं देखे गए और जो उनके कई चाहने वालों को पसंद भी नहीं आ रहे हैं. बेशक, भाईजान बहुत अच्छा बनने की जुगत में हैं, और यह उनकी फिल्मों से लेकर असल जिंदगी में भी नजर आने लगा है. लेकिन उनकी पर्सनेलिटी पर माफिक नहीं बैठता है.

Advertisement

पढ़ने लगे हैं कटरीना के कसीदे
ताजा मामला देखिए, यह मामला कटरीना कैफ का है. कटरीना के साथ उनकी प्रेम कहानियां पहले काफी प्रचलित रही हैं. अक्सर तथाकथित तौर पर भाईजान का कटरीना को लेकर प्रेम जगजाहिर हुआ करता था, हालांकि भाई ने ऐसा कभी कुछ कहा नहीं. लेकिन अब ऐसा लगने लगा है कि अतीत में जरूर कुछ रहा होगा. दाल में कहीं तो कुछ काला रहा ही होगा. तभी तो भाईजान इन दिनों कटरीना नाम के कसीदे पढ़ते नजर आ रहे हैं.

बिग बॉस से लेकर कॉमेडी नाइट्स लाइव तक
पहले जब कटरीना फितूर फिल्म के प्रचार के लिए बिग बॉस पहुंची तो वहां भाईजान को ही कटरीना का फितूर चढ़ गया. वे एक के बाद एक तारीफ करने लगे. उन्होंने कटरीना कैफ को सबसे मजबूत औरत से लेकर न जाने क्या-क्या कह दिया. उनकी आंखों में कटरीना को लेकर एक चमक थी और गुजरे जमाने की यादें सरेआम साफ नजर आ रही थीं. अब वे कटरीना के पीछे-पीछे कॉमेडी नाइट्स लाइव तक पहुंच गए हैं.

Advertisement

कटरीना में फिर दिखने लगा दोस्त
अब सोचने वाली बात है कि भाई के तेवर बदले कैसे? लीजिए यह भी बताए देते है. कुछ दिन पहले ही रणबीर कपूर के साथ कटरीना के ब्रेकअप की खबर आई थी. लगता है भाईजान ने इस खबर को कुछ ज्यादा ही गंभीरता से ले लिया और उम्र के पचासवें पड़ाव में पहुंच चुके भाईजान को कटरीना में फिर से एक अपना-सा दोस्त नजर आने लगा, बिल्कुल मैंने प्यार किया जैसा. यह वही सलमान खान थे जिन्होंने कुछ महीनों पहले हर उस मौके का भरपूर इस्तेमाल किया जहां वह कटरीना पर तंज कस सकते थे.

एक एंगल यह भी हो सकता है कि फितूर फिल्म को लेकर जनता में कुछ खास फितूर नजर नहीं आ रहा है. आदित्य रॉय कपूर और कटरीना की जोड़ी बड़ी ही बेदम लग रही है, और लाल बालों के मजबूत कटरीना का एक्स फैक्टर पूरी तरह मिसिंग नजर आ रहा है. अब ऐसे में अगर भाईजान का साथ मिल जाए तो फिल्म की कुछ तकदीर बदल जाए. शायद हमारे दरियादिल भाईजान ने सोचा होगा कि कटरीना की नैया इस बार फिर पार लगा देते हैं.

फैंस को नहीं पसंद ये सलमान
अब जरा बात करते हैं उनके फैन्स की. एक तेरह वर्षीय उनके फैन ने तो सलमान के इस बदले रंग रूप को देखकर उसने इतना ही कहा, “ये सलमान को क्या हो गया...” बेशक सलमान बिंदास और जिंदादिल लोगों के हीरो हैं और उन्हें कभी भी किसी को मस्का मारते नहीं देखा गया है. इस बार उनका नरम रुख सबके गले नहीं उतर रहा है. ऐसा ही एक अन्य चाहने वाले कहा कि “यार भाईजान को ऐसा नहीं करना चाहिए.” चलिए फैन्स की अपनी सोच हो सकती है, और उधर भाईजान भी दिल के हाथों मजबूर हो सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement