Advertisement

रिलीज से पहले ही ट्विटर पर छाया 'टाइगर जिंदा है' का ट्रेलर

सलमान खान की अप‍कमिंग फिल्म टाइगर जिंदा है लगातार खबरों में बनी हुई है. जल्द ही फिल्म का ट्रेलर आउॅट होने वाला है लेकिन उससे पहले ही ये सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है...

टाइगर जिंदा है का पोस्टर टाइगर जिंदा है का पोस्टर
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्ली,
  • 02 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 12:05 PM IST

सलमान खान और कटरीना कैफ की जोड़ी जल्द ही बड़े पर्दे पर टाइगर जिंदा है से धमाल मचाने को तैयार है. लेकिन इससे पहले ही फिल्म के ट्रेलर लॉन्च की खबर रिलीज से पहले ही ट्रविटर पर ट्रेंड कर रही है.

खबरें आ रही है कि फिल्म का ट्रेलर 5 नंवबर को रिलीज किया जा सकता है. सलमान के फैंस को उनकी इस फिल्म के ट्रेलर का बेसर्बी से इंतजार है. ट्विटर पर सलमान के फैंस ट्रेलर की रिलीज डेट जानने के लिए लगातार ट्विटर पर पोस्ट कर रहे हैं और इसी वजह से फिल्म का ट्रेलर ट्रेंड हो रहा है.

Advertisement

सलमान खान संग लंच पर गईं कटरीना कैफ , देखें PHOTO

हाल में सलमान और कटरीना के एक्शन सीन वाला एक पोस्टर रिलीज किया गया था जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था.

बता दें कि फिल्म का ज्यादातर शूटिंग सितंबर में ही खत्म हो गई थी. फिल्म का क्लाइमेक्स सीन अबु धाबी में शूट किया है. फिल्म को ऑस्ट्रिया के टाइरोल में भी फिल्माया गया है. फिल्म के 22 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. टाइगर जिंदा है साल 2012 में कबीर खान की फिल्म 'एक था टाइगर' का सीक्वल पार्ट है. पहले पार्ट में सलमान और कटरीना जासूस टाइगर और जोया की भूमिका में नजर आए थे.

शूट हो रहा है टाइगर जिंदा है का क्लाइमेक्स, एक्शन मोड में सलमान-कटरीना

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement