Advertisement

सलमान खान स्टारर 'सुल्तान' की शूटिंग मई में होगी खत्म

सलमान खान स्टारर फिल्म 'सुल्तान' का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. इस फिल्म की शूटिंग मई में पूरी हो जाएगी.

फिल्म 'सुल्तान' में सलमान फिल्म 'सुल्तान' में सलमान
दीपिका शर्मा
  • मुंबई,
  • 04 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 10:38 AM IST

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और अनुष्का शर्मा की आगामी फिल्म 'सुल्तान' की शूटिंग मई तक पूरी हो जाएगी. अली अब्बास जफर फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं.

खबरों के मुताबिक मुंबई के फिल्म सिटी में 'सुल्तान' फिल्म का बड़ा सेट लगा हुआ है जहां पंजाब के फ्लेवर के साथ ही बड़े अखाड़े भी बनाए गए हैं. शूटिंग जोर शोर से चल रही है. फिल्म के निर्माता आदित्य चोपड़ा और निर्देशक अली अब्बास जफर एक ही शेड्यूल में ही फिल्म की शूटिंग पूरी करना चाहते हैं जिससे की इसे ईद के मौके पर रिलीज किया जा सके और यही कारण है की मई के अंत तक फिल्म खत्म हो जाएगी.

Advertisement

सूत्रों ने बताया कि फिल्म के दो गाने और लगभग 70 प्रतिशत फिल्म शूट की जा चुकी है लेकिन अभी भी सलमान को कुछ अहम एक्शन और रेसलिंग के सीक्वेंस शूट करने हैं, अभी 30 दिनों का शेड्यूल है और हम लोग इसे मई के महीने में खत्म कर लेंगे.

फिल्म की जो पंजाब में शूटिंग होनी थी, उसे कैंसिल कर दिया गया था लेकिन खबरें हैं कि शायद एक हफ्ते के लिए यूनिट पंजाब जाए और एक गाने की शूटिंग पूरी करके आ जाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement