Advertisement

काला हिरण केस में जोधपुर कोर्ट में पेश हुए सलमान खान

सलमान खान गुरुवार को जोधपुर कोर्ट में काला हिरण शिकार मामले में पेश हुए. वो जोधपुर प्राइवेट चार्टर में आए थे. उसके बाद वो सीधे सीजेएम ग्रामीण कोर्ट पहुंचे.

सलमान खान (फाइल फोटो) सलमान खान (फाइल फोटो)
शरत कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 04 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 4:43 PM IST

सलमान खान गुरुवार को जोधपुर कोर्ट में काला हिरण शिकार मामले में पेश हुए. वो जोधपुर प्राइवेट चार्टर में आए थे. उसके बाद वो सीधे सीजेएम ग्रामीण कोर्ट पहुंचे.

इस केस में सलमान के साथ सैफ अली खान, नीलम कोठारी, सोनाली बेंद्रे और तब्बू भी आरोपी हैं. सलमान के अधिवक्ता हस्तीमल सारस्तव अंतिम बहस आगे बढाएंगे. लोक अभियोजन अधिकारी भवानीसिंह के साथ अन्य आरोपियों के अधिवक्ता भी कोर्ट में मौजूद रहेंगे.

Advertisement

सलमान खान पर लगा कोर्ट को गुमराह करने का आरोप, बढ़ सकती है मुश्किलें

क्या है पूरा मामला?

फिल्म हम साथ-साथ है की शूटिंग के दौरान सलमान ने जोधपुर के तीन स्थानों पर हिरण का शिकार किया था. उन पर घोड़ा फार्म हाउस, भवाद गांव की सरहद पर चिंकारा का शिकार करने और कांकणी गांव में काले हिरण का शिकार करने का केस दर्ज किया गया. जांच के दौरान यह भी पता चला कि शिकार के लिए जिस S एंड W 32 बोर रिवॉल्वर और 22 बोर राइफल का इस्तेमाल किया गया था उनका लाइसेंस खत्म हो चुका है यानी सलमान ने गैरकानूनी हथियारों से 2 काले हिरणों का शिकार किया. वन विभाग की शिकायत के बाद लूनी पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत सलमान के खिलाफ गैर कानूनी हथियार रखने और इस्तेमाल करने का एक और केस दर्ज किया.

Advertisement

भवाद गांव में एक हिरण के शिकार के लिए उन्हें सीजेएम कोर्ट ने 1 साल की सजा और घोड़ा फार्म हाउस में दो हिरणों के शिकार के लिए 5 साल की सजा सुनाई थी. इस सजा के खिलाफ सलमान ने राजस्थान हाईकोर्ट में अपील की थी. 2017 में कोर्ट ने सलमान को इन दोनों मामलों से बरी कर दिया था. हाईकोर्ट के इस फैसले को राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दे रखी है. यह मामला अभी कोर्ट में विचाराधीन है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement